पटना: आरजेडी विधायक पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) नीतीश कुमार पर हमला बोलने का एक मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया और कहा कि मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा महज एक ढोंग है. यह डेंट पेंट करके अपने विकास को दिखाने का प्रयास करते हैं, उनके जाते ही सब उजड़ गया. यह सरकार अधिकारियों, भ्रष्टाचारियों और गुंडों के लिए चलाते हैं. यह लोग बिहार के किसानों और मजदूरों के लिए सरकार नहीं चलाते हैं. इस बात की जानकारी सबको है सब इस बात से वाकिफ हैं.
‘नीतीश के साथ बहुत खराब अनुभव रहा’
मीडिया से बातचीत के दौरान सुधाकर सिंह से सवाल किया गया कि नीतीश कुमार पर 2016 से जो हमला चालू है वह 2023 तक जारी है यह कब तक चलेगा, इसपर उन्होंने कहा की इसका जवाब तो मुख्यमंत्री ही देंगे कि उनपर कौन हमला करता है क्यों हमला करता है. पूर्व मंत्री से पूछे जाने पर कि सुशासन सरकार में आप भी मिनिस्टर रहे हैं तो आपका उनके साथ अनुभव कैसा रहा क्या रहा इस पर उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव उनके साथ बहुत ही खराब रहा. यह सरकार अधिकारियों भ्रष्टाचारियों और गुंडों की सरकार है.
पिछले दरवाजे से राजनीति करने वालों को करें प्रतिबंधित
आरजेडी विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले दरवाजे से राजनीति करते हैं, यह बात सबको मालूम है. यह लोग चुनाव नहीं जीत सकते. ये चुनाव जीतकर नहीं आते हैं, पिछले दरवाजे से आ जाते हैं यानी कि विधान परिषद से तो ऐसे लोगों को राजनीति में प्रतिबंधित करना चाहिए. सुधाकर सिंह से विधान परिषद से आने और चुनाव नहीं लड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो नीतीश कुमार ही देंगे. उन्होंने कहा कि उनके समाधान यात्रा में तो आपने देखा ही होगा कि कोचाही में पूरी जनता को पुलिस द्वारा बंधक बना लिया गया था तो यह समाधान यात्रा नहीं एक ढोंग है. कहा कि इस तरह से कोई समाधान नहीं होता है. ये व्यवधान पैदा करने वाली बात है.