पटना: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी पर तेजस्वी की भूमिका को भी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ देने वाले उनके बयान पर तेजस्वी उनको कभी नहीं रोकते हैं. उनको पता है कि विधायक का काम सरकार से सवाल करना है. जो विधायक सवाल नहीं करते हैं. एक दिन जनता उनसे सवाल करेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी उनको सरकार के खिलाफ बयान देने से कभी नहीं रोकते हैं. तेजस्वी उनके नेता हैं. आज तक उन्होंने किसी भी चीज के लिए नहीं रोका है.
तेजस्वी उनको सरकार के खिलाफ बयान देने से नहीं रोकते
सुधाकर सिंह ने कहा कि महागठबंधन के विधायक सरकार से सवाल नहीं करते. जो विधायक सवाल नहीं करते हैं. एक दिन जनता उनसे सवाल करेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी उनको सरकार के खिलाफ बयान देने से कभी नहीं रोकते हैं. तेजस्वी उनके नेता हैं. कहा कि तेजस्वी को पता है कि विधायक की ड्यूटी होती है कि वह सरकार से सवाल करें. सुधाकर सिंह आज तक इस कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक संभालते हैं. कहा कि मैं हमेशा से जनता के सौ सवालों का जवाब देते आया हूं. सरकार से सवाल करते हैं तभी जनता को भी जवाब दे पाते हैं. जो विधायक ऐसा नहीं कर पाते उनसे हो सकता जनता कुछ न पूछती हो. अगर ऐसा है तो जनता की क्या दशा होगी ये सोचने वाली बात है.
नए विमान खरीदने पर भी हमला
इसके साथ ही बिहार सरकार द्वारा नया विमान खरीदने की बात पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मखमल का पैबंद बनाकर घूम रहे हैं. उनको लग्जरीयस लाइफ जीनी है. अपनी इच्छा पूरी करने के लिए वो ऐसा कर रहे. राजकोष पर पहला हक किसान और गरीबों का है. अगर किसी को लग्जरी लाइफ जीनी है तो वो अपने खर्चे पर जियें. वह अपने निजी संसाधनों से चढ़ें. अगर पैसे नहीं है तो जनता से चंदा मांग लेते हैं. उनका हक मारकर वह हेलीकॉप्टर पर चढ़ रहे. बंगलों पर कब्जा करके रखा है.
उन्होंने मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम आवास अवैध तरीके से बना है. विधायकों के आठ फ्लैट पर कब्जा करके आवास और ऑफिस बना है. सीएम ने पांच बंगले को कब्जा करके रखा है. एक अणे मार्ग, दो अणे मार्ग, सर्कुलर नं छह समेत कई जगहों को कब्जा करके बनवाया है. कहा कि नीतीश कुमार कानून को भी नहीं मानते हैं. कई विधायकों के फ्लैट पर कब्जा करके ऑफिस बनाए हैं. मखमल का पैबंद बनाकर घूम रहे और गरीबों का हक मार रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘BJP के संपर्क में हैं जेडीयू के कई सांसद’, पूर्व उपमुख्यमंत्री का बड़ा दावा, CM नीतीश के इस फैसले को बताई वजह