VIDEO: 'बिहार की सरकार को टेकुआ की तरह सीधा कर देंगे', सुधाकर सिंह ने खगड़िया में फिर CM पर बोला हमला
Sudhakar Singh Statement: खगड़िया में सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया. किसानों को लेकर कई बातें कहीं हैं. साथ ही बिहार की सरकार को सीधा करने की बात कही है.
पटना: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) नीतीश कुमार को लेकर बयानवीर बने हुए हैं. मुख्यमंत्री पर लगातार हमला बोल रहे. हालांकि मंगलवार को आरजेडी द्वारा सिंह को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. उधर, खगड़िया में कृषि मंत्री ने फिर सीएम पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कहते हैं बिहार में व्यापक बदलाव आया है, मैं पूछता हूं ये बदलाव कहां है? बिहार में लूट तंत्र है, शराबबंदी है. किसान अगर आंदोलन पर उतर आए तो बिहार सरकार टेकुआ के तरह सीधी हो जाएगी.
नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार
पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार किसानों को लेकर सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. ऐसी सरकार को ठीक करने की जरूरत है. अगर बिहार के किसान साथ दें, किसान पंजाब और हरियाणा की तरह आंदोलन करें तो बिहार की सरकार को टेकुआ के तरह सीधा कर देंगे. सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार जैसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति कहीं नहीं है. यहां हर घर में शराब की होम डिलेवरी हो सकती है, लेकिन खाद-बीज की होम डिलीवरी नहीं हो सकती. बिहार के किसान खाद और बीज के लिए मर रहे हैं और सरकार के मुखिया गुणगान करने में लगे हैं. बता दें कि सिंह खगड़िया में किसानों की सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों को खाद यूरिया को लेकर हो रही समस्या पर कई बातें कहीं. बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
बिहार में लूट का मॉडल है...बीजेपी के एजेंडे पर जेडीयू है.. सुनिए
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 18, 2023
खगड़िया में सुधाकर क्या बोल रहे.. pic.twitter.com/dlqANUv31K
आरजेडी का सुधाकर को शो कॉज नोटिस
सिंह ने बिहार के कृषि रोड मैप को लेकर भी हमला बोला. कहा कि बिहार में ये मैप फेल है. कृषि के क्षेत्र में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कृषि मैप वन, टू, थ्री बनाया गया था जिसे 2022 में पूरा करना था. अब इसका क्या हाल है. ये कहां तक पहुंचा है. सुधाकर सिंह ने कई बातों को लेकर हमला बोला. बता दें कि मंगलवार को आरजेडी ने उनके खिलाफ एक शो कॉज नोटिस जारी किया है जिसमें नीतीश कुमार और बिहार सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर 15 दिनों में जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें- Watch: ‘नीतीश किसी की कृपा से नहीं बने हैं CM’, अशोक चौधरी ने तेजस्वी से जुड़े सवाल पर दिए कई गोल मोल जवाब