पटना: बिहार सरकार जेट खरीदने वाली है. मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में इसके प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई है. इस खबर के बाद से ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर से निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी तो एक ओर उनको आड़े हाथ ले ही रही तो वहीं अब आरजेडी के विधायक पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने भी बिना नाम लिए ही नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शायराना अंदाज में हमला बोला. मंगलवार को सुधाकर सिंह ने ट्वीट करते हुए कैबिनेट के इस प्रस्ताव पर एक शायरी लिखी और पोस्ट किया है.


सुधाकर सिंह ने किया ट्वीट


सुधाकर सिंह ने लिखा कि “लगा के आग शहर को, बादशाह ने ये कहा, उठा है आज दिल में तमाशे का शौक  बहुत, झुका के सर सभी शाहपरस्त बोल उठे, हुज़ूर का शौक  सलामत रहे, शहर तो और भी बहुत है". सुधाकर सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार अपने शौक को पूरे करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बता दें कि सुधाकर सिंह लगातार ही नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार महागठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे और बिना मंत्री के ही उसी विभाग की मीटिंग बुला रहे. जेट खरीदने वाली बात को उन्होंने शायराना अंदाज में कहते हुए नीतीश कुमार का नाम लिए बिना ही बहुत कुछ कह रहे हैं.


बीजेपी ने भी साधा था निशाना


सुधाकर सिंह फिलहाल आरजेडी के विधायक हैं. कुछ महीने पहले ही उन्होंने बिहार में कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही वह नीतीश कुमार को अक्सर घेरते नजर आते हैं. उधर, बीजेपी ने भी नीतीश कुमार की मंशा बताते हुए कहा था कि वह अपने करीबी लोगों के साथ देशाटन पर जाने की तैयारी कर रहे. साल 2024 में प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. बिहार सरकार के खर्च पर ही अपनी महत्वकांक्षाएं पूरी करना चाहते हैं. निखिल आनंद ने वीडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री पर खूब निशाना साधा था.


यह भी पढ़ें- ‘Nitish Kumar 2024 में जेट से देश घूमने निकलेंगे ’, BJP बोली- बिहार सरकार के खर्चे पर CM अपना पॉलिटिकल फ्यूचर देख रहे