Sudhakar Singh ने बताया तेजस्वी कैसे बन जाएंगे मुख्यमंत्री, RJD की राय बताई, संजय सरावगी पर भी दी प्रतिक्रिया
Bihar Politics: बिहार विधान सभा में बजट सत्र की कार्यवाही का आज चौथा दिन है. इस दौरान आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोला.
पटना: आरजेडी के बयानवीर विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी कई बातें कहीं. कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने के बीच में बाधा बने हैं. जब तक वह सीएम के पद को नहीं त्याग दें तब तक तेजस्वी राज्य के मुखिया नहीं बन सकते हैं.
नीतीश कुमार को पद त्यागना चाहिए
कहा कि बीजेपी के साथ रहते रहते नीतीश कुमार के रहने का अनुभव है. बीजेपी उनके साथ रही है, इसलिए उनको मुख्यमंत्री पर भरोसा है तो इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. ये बीजेपी चाहती है. आरजेडी ने तो 2020 चुनाव आने से पहले तय किया था कि तेजस्वी मुख्यमंत्री होते. अगर बीजेपी और जेडीयू ने उनकी बहुमत को जब्त नहीं किया होता तो वो चीफ मिनिस्टर होते. मेरी ये व्यक्तिगत राय है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें. पार्टी ने भी अपनी इच्छा को खारिज नहीं किया है. ये पार्टी का निर्णय है, लेकिन इसमें नीतीश कुमार बाधा बन रहे हैं. सबसे अच्छा है कि मुख्यमंत्री जल्दी से जल्दी अपनी पद त्याग दें ताकि बिहार की कमान तेजस्वी के हाथ में जा सके.
संजय सरावगी के बयान को बताया घटिया
बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान ही सुधाकर सिंह ने सदन में संजय सरावगी द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के इतिहास में सबसे घटित बयान दिया है. मैं उसकी निंदा करता हूं. मुझे पता नहीं था कि चार से पांच बार के बने विधायक सदन में इतनी घटिया बात कहेंगे, मुझे विश्वास नहीं था. बता दें कि महबूब आलम को लेकर बुधवार को संजय सरावगी ने काफी आपत्तिजनक बातें कहीं थी जिसे लेकर सदन के अंदर हंगामा मच गया था. इसे लेकर ही नेताओं की तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में अब जात-पात और चोली-लहंगा गाने वालों की खैर नहीं, सदन में कांग्रेस की विधायक ने उठाया मुद्दा