पटना: आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार दोनों एक ही है. आज भी नीतीश कुमार एनडीए के एजेंडा पर काम कर रहे. तेजस्वी ने उनके खिलाफ कुछ नहीं बोला है बल्कि नीतीश कुमार को बताया है. उपेंद्र कुशवाहा को मुखौटा बताते हुए कहा कि हम इन मुखौटों को जवाब नहीं देते. जो प्रवक्ता के रूप में काम करते हैं वह मुखौटा हैं. कहा कि आरजेडी मुझपर क्या और किस डेट में कार्रवाई करेगी ये जवाब मुखौटा को देना जरूरी नहीं समझते. ये पार्टी का अंदरूनी मामला है.
महागठबंधन के नेताओं की नाराजगी पर बोले सुधाकर
सुधाकर सिंह से पूछा गया कि महागठबंधन दल के सभी नेता उनसे नाराज हैं. मांझी से लेकर तेजस्वी तक सभी उनके खिलाफ ही बयान दे रहे हैं. इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने क्या कहा है वह हमें याद है. उन्होंने कहा है कि जो एनडीए के एजेंडा पर काम करेगा वह बीजेपी का समर्थक माना जाएगा. तो एनडीए का एजेंडा क्या है कि कृषि कानून नहीं होना चाहिए? मिनिमम सपोर्ट पर खरीदारी नहीं होनी चाहिए. यह उन का एजेंडा है. मोदी का एजेंडा है. इसके लिए पूरे देश में तमाम पार्टियां और किसान संगठन ने आंदोलन किया.
नीतीश पर हमला
आगे सुधाकर सिंह ने कहा कि 13 महीना तक 700 लोगों की शहादत के बदौलत वह कानून निरस्त हुआ, लेकिन बिहार में 2006 में जो कानून निरस्त हुआ था उसको आज तक नीतीश कुमार ने लागू नहीं किया तो एनडीए के एजेंडा पर कौन चल कर रहा है. उनके एजेंडा पर नीतीश कुमार चल रहे हैं .भारतीय जनता पार्टी के एजेंडा पर नीतीश कुमार काम कर रहे हैं. इस संदर्भ में तेजस्वी जी का बयान था.
आरजेडी कभी भी करे कार्रवाई ये अंदरूनी मामला
सुधाकर सिंह ने जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर कहा कि मेरा सवाल सत्ता पर बैठे शीर्ष व्यक्ति से है कि बिहार में मंडी कानून लागू होगा कि नहीं होगा. बिहार में फर्टिलाइजर सही समय पर मिलेगा की नहीं , बिहार में धान गेहूं खरीद के लिए मल्टीपल एजेंसियों की भागीदारी होगी कि नहीं. इन सब सवालों का जवाब नीतीश कुमार खुद दें या अपने प्रवक्ताओं से बुलवाएं.
आगे कहा कि अब कार्रवाई जैसे शब्द यह तो जन आंदोलन की भाषा है. सड़क पर लोग नारा लगाते रहते हैं इस्तीफा दो इन सब का मैं क्या जवाब दूं. कहा कि मैं इन मुखौटा को क्या जवाब दूं. उनको कोई डेट भी पता है क्या? किस तारीख में हम पर कार्रवाई होगी. यह हमारे पार्टी का अंदरूनी मामला है. उसमें हमारे पार्टी के शीर्ष नेता इस पर विचार करेंगे. यह मिल बैठकर हम लोग बात कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: जमुई में बीच सड़क पर अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली, ताबड़तोड़ 4 गोलियां लगने से मौके पर मौत