पटना: जेडीयू (JDU) से इस्तीफा के बाद सुहेली मेहता (Suheli Mehta) आज गुरुवार (11 मई) को बीजेपी (BJP) जॉइन कर ली. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने उन्हें सदस्यता दिलाई. इस मौके पर बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकता मुहिम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज कल चाय-नाश्ते के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं. इससे कोई परेशानी है लेकिन उनसे बिहार तो संभल नहीं रहा है. वहीं, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात पर सीएम नीतीश से उन्होंने सवाल किया कि क्या अब शिवसेना (Shiv Sena) सांप्रदायिक है?
नीतीश कुमार के साथ एक युवराज घूम रहे हैं- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जिन-जिन घर पर जा रहे हैं वो राजा वाली पार्टी में जा रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ एक युवराज घूम रहे हैं, वो वही घर देख रहे हैं जहां लोकतंत्र नहीं है. बिहार आकर नीतीश कुमार को बताना पड़ेगा कि बिहारियों को पीटाने वाली पार्टी शिवसेना के नेता से मिलने के लिए बिहार के नेता जा रहे हैं. वहीं, आगे उन्होंने जेडीयू पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़कर सभी पार्टियों में एक राजा होता है और बाकी सभी गुलाम होते हैं.
जेडीयू में सुहेली मेहता चल रही थी नाराज
बता दें कि सोमवार (8 मई) को जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुहेली मेहता ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. पार्टी के अंदर की पोल खोली थी. सुहेली मेहता ने कहा था कि जेडीयू जैसी पार्टी में वह नहीं रह सकती हैं जहां महिलाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. यह भी कहा था कि शर्तों के साथ राजनीति करने के लिए कहा जाता है. जेडीयू में महिलाओं का मान-सम्मान, स्वाभिमान सुरक्षित नहीं है इसलिए वह पार्टी में नहीं रह सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar: 'दोषी हूं तो गोली से उड़ा दो...', बाहर आते ही पॉलिटिकल हुए आनंद मोहन! मंच से क्यों लिया इन दो नेताओं का नाम?