पटना: जेडीयू (JDU) की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता (Suheli Mehta) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी छोड़ते ही सुहेली मेहता ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है. साथ ही उन्होंने पार्टी के अंदर की चौंकाने वाली बात भी बताई है. सोमवार (8 मई) की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुहेली मेहता ने गंभीर आरोप तो लगाए ही, साथ ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर भी जमकर हमला बोला.


शर्तों के साथ कराई जाती है राजनीति: सुहेली मेहता


सुहेली मेहता ने कहा कि जेडीयू जैसी पार्टी में वह नहीं रह सकती हैं जहां महिलाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. कहा कि शर्तों के साथ राजनीति करने के लिए कहा जाता है. जेडीयू में महिलाओं का मान-सम्मान, स्वाभिमान सुरक्षित नहीं है इसलिए वह पार्टी में नहीं रह सकती हैं.


शराबबंदी कानून की खोली पोल


प्रेस को संबोधित करते हुए आगे सुहेली मेहता ने बिहार में लागू शराबबंदी की पोल खोल दी. कहा कि शराब माफिया को सरकार का संरक्षण मिलता है. गरीबों को शराबबंदी कानून के तहत जेल भेजा जा रहा है. गरीबों का शोषण किया जा रहा है. सुहेली मेहता ने कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ में नीतीश लड़ाई लड़े सरकार बनाने के लिए वो उसी आरजेडी के साथ जाकर मिल गए. जनता की उम्मीदों पर नीतीश कुमार खरे नहीं उतरे. कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.


सुहेली मेहता ने कहा- महिलाएं डरी हुई हैं


सुहेली मेहता इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की यूएसपी थी अपराध पर नियंत्रण करना, लेकिन जेल कानून में बदलाव कर जेल से कैदियों को रिहा किया जा रहा है. आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाएं डरी हुई हैं कि फिर से जंगलराज तो नहीं आ जाएगा?


'नीतीश सरकार ठग रही है'


सुहेली ने कहा कि शिक्षकों को बेइज्जत, अपमानित किया जा रहा है. शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली लाकर शिक्षकों की नियुक्ति फंसा दी गई. बिहार की जनता को नीतीश सरकार ठग रही है. इस सवाल पर कि आने वाले समय में किस पार्टी में जाएंगी? इसके जवाब में सुहेली मेहता ने कहा कि अभी उन्होंने निर्णय नहीं लिया है. वह सोचकर बताएंगी.


यह भी पढ़ें- Anand Mohan Singh: घर में आई बहू तो पूरे परिवार के साथ घूमने कहां पहुंचे आनंद मोहन? सामने आई लेटेस्ट तस्वीर