गया: बिहार के गया जिले (Gaya) के मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के पनछंदा गांव में शुक्रवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पति का किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध को लेकर पति–पत्नी के बीच आपसी विवाद में 30 वर्षीय महिला मानती देवी ने अपने 3 बच्चों के साथ सुसाइड कर ली है. महिला ने 6 वर्षीय पुत्री जीवा कुमारी, 3 वर्षीय पुत्री सलीमा कुमारी और ढाई महीने के पुत्र छोटू को पहले घर के कमरे में फांसी पर लटकाया उसके बाद खुद फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मैगरा थाना पुलिस और इमामगंज डीएसपी मनोज राम मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन और पूछताछ शुरू की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
घटना के बाद से पति शंकर भुइयां फरार
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के पति शंकर भुइयां का किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध होने को लेकर महिला और पति के बीच हमेशा झगड़ा होता था. दोनों के बीच शुक्रवार की सुबह भी इस मुद्दे को लेकर विवाद हो गया. इससे महिला बहुत परेशान थी. विवाद के बाद देर शाम महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ सुसाइड की ली है. वहीं घटना के बाद से पति शंकर भुइयां फरार है.
इस संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच और पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार में लोगों को गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, आज और कल इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना