सहरसा: बिहार के सहरसा में एक मां ने अपने बेटे की डिमांड पूरी नहीं की तो उसने गोली मारकर खुद को मौत के गले लगा लिया. घटना सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 25 की है. रविवार को हुई इस घटना के बारे में लोगों ने पुलिस को बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं, मौके से गोली चलाने वाले हथियार को भी जब्त कर लिया है. 22 वर्षीय युवक आकाश यादव के पास अवैध हथियार था. उसी से उसने खुद को गोली मारी है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि आकाश यादव ने अपनी मां से 2000 रुपये मांगे थे. रविवार को वह अपने घर से निकलकर अपने गोतिया झक्कस यादव के यहां गया था. यहीं पर उसकी मां बैठी हुई थी. उसने मां से पैसे मांगे लेकिन उसे नहीं मिला. पैसे नहीं मिलने पर उसने यह कदम उठाया. इस आत्महत्या को लेकर आकाश के चचेरे भाई दिलीप यादव ने बताया कि उसकी मां ने 1000 दे दिए थे. वह बाकी और 1000 मांग रहा था. नहीं मिलने पर गुस्से में उसने खुद को गोली से उड़ा लिया.


यह भी पढ़ें- Patna Terror Module: जलालुद्दीन और नूरुद्दीन से अहम राज उगलवाने में जुटीं एजेंसियां, PFI में मिली थी अलग-अलग भूमिका


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव


घटनास्थल पर मौजूद एएसआई रवि कुमार ने कहा कि सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इसी सूचना के आधार पर एक टीम को सत्यापन के लिए भेजा गया. एएसआई रवि कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में 20 वर्षीय युवक आकाश यादव अपने अवैध हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. शव के पास एक अवैध हथियार (मस्केट) पड़ा था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: छपरा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 5 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका