पटना: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित बिंदेश्वर पाठक का निधन (Bindeshwar Pathak Passed Away) मंगलवार को हो गया. सुबह झंडोत्तोलन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. बिंदेश्वर पाठक मूलरूप से बिहार के हाजीपुर के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, बिंदेश्वर पाठक के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) ने शोक संवेदना व्यक्त की है.


सामाजिक क्षेत्र में थी पहचान


सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में अग्रणी, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया, उनके एक करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी. बिंदेश्वर पाठक 80 वर्ष के थे. बिंदेश्वर पाठक सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक थे, जो भारत स्थित एक सामाजिक सेवा संगठन है. यह संगठन शिक्षा के माध्यम से मानव अधिकारों, पर्यावरण स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सुधारों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.


हृदय गति का रुकने से हुई मौत 


मिली जानकारी के अनुसार बिंदेश्वर पाठक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके तुरंत बाद गिर गए, उन्हें एम्स, दिल्ली ले जाया गया. अस्पताल के एक सूत्र ने कहा कि पाठक को अपराह्न 1.42 बजे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मौत का कारण हृदय गति का रुक जाना है. वहीं, आज सुबह ही उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी. इस घटना के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar Security: नीतीश कुमार नाम के शख्स ने CM की सुरक्षा में लगाई सेंध, VIP के साथ पहुंचा था, DM ने बताया मकसद