Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी ने दस्तक दे दी है. फरवरी महीने के अंत में ही पारा के चढ़ने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में इस बार भीषण गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को वैशाली प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. जिले में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, प्रदेश की राजधानी में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
सीतामढ़ी में तापमान रहा सबसे कम
एक तरह जहां पटना और वैशाली प्रदेश के सबसे गर्म जगह रहे. वहीं, दूसरी ओर सूबे में सबसे कम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में रिकार्ड किया गया. गया के वातावरण में कोहरा छाया रहा. साथ ही प्रदेश का वातावरण शुष्क रहा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार की मानें तो प्रदेश के वातावरण में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. ठंड का प्रभाव भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और गर्मी दस्तक दे रही है.
पछुआ का प्रदेश में बढ़ रहा प्रवाह
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पछुआ का प्रवाह धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मौजूदा समय में धरातल से पांच किलोमीटर ऊपर तक पछुआ का प्रवाह जारी है. पछुआ की गति में तेजी आने से वातावरण साफ रहने की उम्मीद है. उधर, बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग के आकाश में बादल छा सकते हैं, लेकिन प्रदेश के अधिकांश हिस्से का आकाश साफ रहेगा.
यह भी पढ़ें -