सुपौल: सुपौल जिले के निर्मली प्रखंड अंतर्गत बेलासिंगार मोती पंचायत के वार्ड 7 में एक परिवार पर दो-दो हादसों का कहर टूट पड़ा है. दरअसल मंगलवार की शाम मरयाना नदी में डूबने से एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. मृतक बेलासिंगार मोती वार्ड 7 निवासी प्रभाष कुमार यादव का तीन वर्षीय बेटा रौनक कुमार था. वहीं भतीजे के मौत की खबर सुनने के बाद बुधवार को दिल्ली से आ रहे मृतक के चाचा और उसके चचेरे चाचा की हादसे में मौत हो गई. 


ट्रेन से फिसल कर दोनों की मौत 


दरअसल भतीजे की मौत की खबर सुनकर दिल्ली में रह रहे मृतक के चाचा सुभाष यादव एवं चेचेरे चाचा उमेश यादव घर आने के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे थे, जहां ट्रेन से फिसल कर दोनों की मौत हो गई. 


जानें कैसे हुआ हादसा?


मृतक के परिजन ने बताया कि घर में बड़े भाई के बेटे की मौत की खबर सुनकर पड़ोस के ही उमेश यादव एवं छोटा भाई सुभाष सुपौल आने के लिए दिल्ली स्टेशन ट्रेन पकड़ने गए. सुभाष एवं उमेश के किसी तरह ट्रेन पर चढ़ने के बाद ट्रेन खुल गई. इसी दौरान ट्रेन में काफी भीड़ रहने के कारण मृतक के चाचा सुभाष यादव एवं उमेश दोनों का पैर फिसल गया जिसके कारण ट्रेन के नीचे जा गिरे. इस हादसे में पड़ोस के उमेश यादव और सुभाष दोनों की मौत हो गई. 


उमेश यादव और सुभाष यादव आपस में चचेरे भाई बताए जाते हैं. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरा परिवार दो-दो हादसों से पूरी तरह सदमें में है. सभी का रो रो कर बुरा हाल है. डूबे बच्चे के शव को निर्मली थाना द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं दिल्ली में हुए हादसे में मृतकों का पोस्टमार्टम दिल्ली में ही कराया गया है. 


इसे भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse: बीजेपी पर भड़के पप्पू यादव, कहा- 'सिंगला कंपनी ब्लैक लिस्टेड है तो केंद्र सरकार से ...?'