Supaul News: सुपौल में अनुमंडल कार्यालय में तैनात कर्मी ने लगाई फांसी, परिजनों ने बताई ये वजह
Man Suicide in Supaul Bihar: पप्पू यादव पिछले तीन साल से नेटवर्क एडमिन के पद पर त्रिवेणीगंज अनुमंडल में काम कर रहा था. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
![Supaul News: सुपौल में अनुमंडल कार्यालय में तैनात कर्मी ने लगाई फांसी, परिजनों ने बताई ये वजह Supaul Bihar Employee Posted in the Sub Divisional Office Hanged Himself ANN Supaul News: सुपौल में अनुमंडल कार्यालय में तैनात कर्मी ने लगाई फांसी, परिजनों ने बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/412d9f2b4ad152f2b2af94473434861e1712121774504169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supaul Suicide: सुपौल के त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी पप्पू यादव (25 साल) ने मंगलवार (02 अप्रैल) की रात आत्महत्या कर ली. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मंगल बाजार रोड स्थित एक किराए के मकान से उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची. इसके बाद पप्पू यादव के परिजनों को जानकारी दी गई.
परिजन विलंब से पहुंचे. इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उस कमरे को खोला गया. फंदे से शव लटका था. कैमरे की निगरानी में उताकर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजन बोले- काम के प्रेशर में उठाया ऐसा कदम
मृतक पप्पू यादव के परिजनों ने बड़ा आरोप लगाया है. पप्पू यादव के बहनोई ने कहा कि ऑफिस में काम का प्रेशर था. उसी से तंग आकर पप्पू यादव ने खुदकुशी की है. बताया कि पप्पू यादव पिछले तीन साल से विस्वान कंपनी में नेटवर्क एडमिन के पद पर त्रिवेणीगंज अनुमंडल में काम कर रहा था. कहा कि पप्पू यादव मंगलवार को पौल से डायरेक्ट कार्यालय गया था. शाम 5.30 बजे अपने त्रिवेणीगंज स्थित किराए के आवास पर पहुंचा. शाम में हम लोगों ने फोन किया तो उसने नहीं उठाया. इसके बाद यहां पहुंचे तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है. खिड़की खुली हुई है. पप्पू फंदे से लटका हुआ है.
घटना के संबंध में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद हम लोग पहुंचे. पप्पू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अनुसंधान के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. पप्पू यादव मूल रूप से सुपौल के डगमारा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के रहने वाले सोगेंद्र यादव का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- लालू-तेजस्वी के लिए मुश्किल में सीवान सीट! शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने लोगों से ये क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)