Road Accident: सुपौल में बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, हिरासत में चालक और खलासी
Supaul News: घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग के समधीनिया रोड की है. युवक बाइक से अपनी बहन को कोचिंग पहुंचाने के लिए जा रहा था. हादसे में भाई की मौत हुई है जबकि बहन का इलाज चल रहा है.
![Road Accident: सुपौल में बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, हिरासत में चालक और खलासी Supaul Bihar Road Accident Brother and Sister on Bike Were Crushed by Truck One Died ANN Road Accident: सुपौल में बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, हिरासत में चालक और खलासी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/16/10f56b38c0059a5b47c0dccb81cc66751737004736546169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supaul Truck Bike Accident: सुपौल के त्रिवेणीगंज में एक गिट्टी लोड ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को गुरुवार (16 जनवरी, 2025) की सुबह रौंद दिया. इस हादसे में बाइक चला रहे युवक बबलू कुमार (24 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठी उसकी बहन खुशबू कुमारी (21 साल) घायल है. घटना त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग के समधीनिया रोड की है.
हादसे के दौरान सड़क किनारे पलटा ट्रक
इस हादसे के दौरान ट्रक भी सड़क से पलटकर गड्ढे में गिर गया. हालांकि ट्रक चालक और खलासी इस घटना में बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली रूप से चोट आई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक और खलासी को पकड़ लिया. उन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
बहन को कोचिंग पहुंचाने के लिए जा रहा था भाई
मृतक की पहचान जदिया निवासी भोगेंद्र यादव के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. बबलू त्रिवेणीगंज बाजार में किराए पर रहकर कोचिंग पढ़ाता था. खुद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करता था. हादसे के समय वह अपनी बहन को कोचिंग पहुंचाने के लिए जा रहा था.
अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा युवती का इलाज
बताया जाता है कि बबलू कुमार अविवाहित था. उसी पर परिवार की जिम्मेदारी थी. वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था. अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्च चलाता था. बबलू की घायल बहन खुशबू कुमारी का त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ट्रक चालक रविंद्र कुमार ने बताया कि वे झारखंड के मिर्जाचौकी से 600 सीएफटी गिट्टी लोड कर त्रिवेणीगंज बाजार आ रहे थे. अचानक सामने बाइक आ गई. बचाने में ट्रक पलट गया. खलासी विकास कुमार ने बताया कि हादसे के समय ट्रक वही चला रहा था.
इस मामले में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. क्षतिग्रस्त बाइक को थाना लाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें- कटिहार में पेड़ से टकराई ट्रिपल लोडेड बाइक, दो की मौके पर ही मौत, इलाज के दौरान तीसरे ने भी तोड़ा दम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)