सुपौल: सड़क पर बालू के कारण एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना बुधवार (17 मई) देर शाम की है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय कुलदीप कुमार के रूप में की गई है. बुधवार को ही उसकी बहन की शादी भी थी, लेकिन खुशी का माहौल मातम में बदल गया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.


यह हादसा त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जदिया-पिपरा सड़क मार्ग पर टोल टैक्स के पास हुआ है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी राहगीर राणा मल्होत्रा ने बताया कि NH327ई पर टोल टैक्स के पास यह हादसा हुआ है. सड़क पर बालू रखे रहने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटना के शिकार हो गए.


अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने बताया मृत


सूचना मिलने के बाद गश्ती में निकले सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार पहुंचे. पुलिस तीनों जख्मी युवकों को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आई जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आलोक राज ने 18 वर्षीय कुलदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया. वह त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुकुरधरी वार्ड नंबर 10 के रहने वाले हरिलाल राम का पुत्र था.


वहीं दो अन्य जख्मी युवकों की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव निवासी बिजेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार और मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के हारिनाहा निवासी गजेंद्र मेहता के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हैं. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.


त्रिवेणीगंज से सामान लेकर लौट रहा था


मृतक कुलदीप कुमार के बड़े पिता गंगा राम ने बताया कि वह उनका भतीजा था. आज उसकी बहन कंचन कुमारी की शादी है. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ से बारात आने वाली है. कुलदीप कुछ सामान लेकर त्रिवेणीगंज बाजार से लौट रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई है.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Sarkar: पटना से जाते-जाते बिहार के लिए बड़ी बात कह गए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले- 'हिंदू राष्ट्र की...'