Supaul Road Accident: सुपौल में हाइवा में कार ने मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर
Road Accident: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की घटना है. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. मृतक और घायलों की उम्र 22 से 24 साल है.
Supaul News: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी में एक कार ने खड़े हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी. घटना एनएच 327ई पर रविवार (09 जून) की देर रात धर्मकांटा के पास हुई है. तेज रफ्तार के चलते कार के परखच्चे उड़ गए. रात करीब एक बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हुए हैं.
बताया गया कि कार में चार लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत ही त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक उपचार के सबकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं 2 घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
22 से 24 साल के बीच है घायल और मृतकों की उम्र
मृतकों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी निवासी उमेश मंडल के 23 वर्षीय पुत्र ज्ञांशु राज उर्फ छोटू और थुमहा निवासी यदुनंदन ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र मिथिलेश ठाकुर के रूप में हुई है. जख्मी होने वालों में थुमहा पंचायत के बेलोखड़ा वार्ड नंबर 5 निवासी पप्पू प्रभाकर के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और बसहा निवासी नवीन वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार हैं.
घटनास्थल से कार को पुलिस ने किया जब्त
दरअसल ये सभी युवक कार से त्रिवेणीगंज मेला आ रहे थे. इस हादसे के संबंध में त्रिवेणीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना में जख्मी हुए युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि दोनों युवकों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने कार (बीआर-50-Y-2498) को जब्त कर लिया है. उसे थाने में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में ASI के बेटे की मौत मामले में 2 नाबालिग पकड़े गए, बताए जा रहे लालू यादव के रिश्तेदार