सुपौल: कमांडेंट SSB ने सीमा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमावर्ती लोगों के साथ की बैठक
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने सीमावर्ती इलाकों से चुनाव के दौरान बहुतायत मात्रा में नेपाली शराब की तस्करी होने के साथ-साथ अवैध हथियार, चुनाव में उपयोग के उद्देश्य से काले धन की खपत पर खास चर्चा की.
सुपौल: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सुपौल में एस एस बी की बैठक की गई. एसएसबी की सीमा चौकी शैलेशपुर में कमांडेंट 45वीं बटालियन की अध्यक्षता में इस मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को सम्पन्न कराने की चर्चा हुई.
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने सीमावर्ती इलाकों से चुनाव के दौरान बहुतायत मात्रा में नेपाली शराब की तस्करी होने के साथ-साथ अवैध हथियार, चुनाव में उपयोग के उद्देश्य से काले धन की खपत पर खास चर्चा की.
स्थानीय लोगों को दिया गया निर्देश
साथ ही स्थानीय लोगों को यह निर्देश भी दिया गया कि स्थानीय नागरिक नामचिन्ह अपराधी से भलीभांति परिचित हैं और तीसरे देश के नागरिक के आगमन भी होने की संभावना है, अतः अगर कोई सूचना संज्ञान में आती है तो एसएसबी को सूचित करें. बता दें कि सुपौल में तीसरे चरण यानि 7 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.