सुपौल: बिहार के सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के गोरियारी टोले में मंगलवार (23 मई) की देर रात एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान बारात और लड़की पक्ष के बीच झड़प हो गई. इस दौरान डीजे पर चाकू लेकर डांस कर रहे बारात पक्ष के लोगों ने एक युवक पर चाकूबाजी कर दी. इस एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद शादी के माहौल में हड़कंप मच गया. 


हाथ में चाकू लेकर कर रहे थे डांस 


बताया जा रहा है कि बारात में शामिल लोग हाथ में चाकू लेकर डांस कर रहे थे. चाकू लेकर डांस नहीं करने की बात पर बारात में शामिल शख्स द्वारा एक युवक पर हमला कर दिया गया. इससे युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के वार्ड 10 के गोरियारी टोला निवासी मुनेश्वर मुखिया के पुत्र ललन मुखिया के रूप में हुई है. युवक शराती पक्ष से था.


इधर, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक को बारात में शामिल लोगों ने गोली मार दी है. परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान भी हैं. एक्सरे करने के बाद ही पता चल पाएगा. हालांकि घटनास्थल से अब तक पुलिस को कोई खोखा नहीं मिला है, वहीं घटना को लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है.


घटना को लेकर पुलिस ने दी ये जानकारी


इस बाबत जब सदर थानाध्यक्ष मनोज महतो से संपर्क करने का कोशिश की गई तो उनका मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया. उसके बाद सुपौल सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने घटना के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे घटना की जानकारी नहीं है, पता करवाते हैं. 


इसे भी पढ़ें: Bihar News: बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर छोटी को मार डाला, शव को 4 दिन घर में रखा, बाद में एसिड से जलाया