Supaul Crime: JDU विधायक के पड़ोस में फायरिंग, झगड़ा में बीच-बचाव करने पहुंचा था युवक, मार दी गोली
Bihar News: मामला सदर थाना क्षेत्र का है. घायल युवक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो पिपरा के जेडीयू विधायक रामविलास कामत का पड़ोसी है. वहीं, इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव में बुधवार को होली के दिन प्रदीप नाम के एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दो लोगों की झगड़ा छुड़ाने प्रदीप गया था. इस दौरान उसे गोली मार दी गई. घायल प्रदीप को परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस मामले को लेकर सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
घायल युवक जेडीयू विधायक का है पड़ोसी
घायल प्रदीप ने बताया कि दो लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसे छुड़ाने के लिए वो गया था. इस दौरान मो. सद्दाम और अनिकेत नाम दो बदमाश गोली मारकर बाइक से फरार हो गए. बता दें कि प्रदीप पिपरा के जेडीयू विधायक रामविलास कामत का पड़ोसी है. मौके पर एसडीएम मनीष कुमार, सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश सहित थानाध्यक्ष मनोज महतो मामले की जांच के लिए पहुंचे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- डीएसपी
प्रदीप कामत को गोली मारने वाले मो.सद्दाम के नुनुपट्टी में स्थित घर के पास भारी संख्यां में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि मो. सद्दाम कुछ दिन पूर्व जेल से बाहर निकला था. वहीं, इस मामले को लेकर सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि सुखपुर गांव में गोलीबारी हुई है, युवक की स्थिति नियंत्रण में है. घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Gaya Blast: बिहार में होली पर बड़ा हादसा, गया में तोप का गोला गिरा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
