सुपौल: रविवार (26 मार्च) को सुपौल में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ (STF) और SOG 2 ने पुलिस के लिए सिरदर्द बने इलाके के कुख्यात अपराधी करण टाइगर (Karan Tiger) को उसके तीन साथियों के साथ त्रिवेणीगंज (Triveniganj) थाना क्षेत्र के भूड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ और SOG 2 ने यह कार्रवाई त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस के साथ मिलकर की है.


चारों बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे उसी समय भूड़ा स्थित NH327ई से पुलिस और SOG 2 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, नौ हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की चाबी बरामद की है. इसके साथ ही त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने एक कार भी जब्त की है जिसका नंबर WB-24-K-3352 है.

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे


त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपीन कुमार ने रविवार को इस मामले में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ पटना, SOG 2 और त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई कर सबको पकड़ा है. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा में तालाब के पास NH327ई पर सुपौल की ओर से आ रहे वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान सुपौल की ओर से आ रही एक कार की रोक कर तलाशी ली गई. इस कार में करण टाइगर समेत चार अपराधी सवार थे. तलाशी के दौरान एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और पूर्व में लूटे गए नौ हजार रुपये नकद के साथ मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर की चाबी को टीम ने बरामद किया है.

कई मामलों में वांछित है गिरफ्तार आरोपी

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार करण टाइगर घूम-घूम कर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता था. इस पर जिले के अलग-अलग थानों में कुल नौ लूट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें ये वांछित है. करण टाइगर एक आपराधिक गैंग चलाता था जिसका वह खुद मुख्य सरगना है. कुख्यात करण टाइगर और इसके करीबी राजा दोनों जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है. एसटीएफ की टीम इस पर पिछले दो तीन महीनों से निगरानी रखे हुई थी. करण टाइगर सहित गिरफ्तार सभी चार अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए सुपौल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ेँ- 'लालू ने शिक्षा और नीतीश ने शिक्षकों को बर्बाद किया', विजय सिन्हा बोले- पहली कैबिनेट में ही दे रहे थे 10 लाख नौकरी