सुपौल: बिहार के सुपौल में बदमाशों ने एक लॉ के छात्र की हत्या कर दी. घटना सदर थाना (Supaul Sadar Police Station) के बीना रोड की है. लॉ के छात्र की पहचान आशीष के रूप में की गई है. रविवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 24 घंटे के भीतर शहर में दूसरी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना ने जहां पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं वहीं इलाके में दहशत का माहौल है. 


घटना के संबंध में बताया गया कि लॉ का छात्र आशीष सुपौल से घर लौट रहा था. इसी बीच बदमाशों ने मौका देखकर बीना रोड में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया गया कि आशीष लौकहा का रहने वाला था. वह अपने गांव लौट रहा था. 


भतीजी के इलाज के लिए गया था सुपौल


आशीष के बड़े भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह से ही उनकी 12 साल की बेटी पेट दर्द से परेशान थी. उसे डॉक्टर से दिखाने के लिए सुपौल जाना था. फसल की कटाई की वजह से उन्होंने अपने भाई आशीष को सुपौल जाकर डॉक्टर से दिखाने के लिए कह दिया था. रविवार को शाम के करीब तीन बजे आशीष उनकी पत्नी और बेटी को लेकर डॉक्टर से दिखाने के लिए सुपौल चला गया था. बच्ची को डॉक्टरों ने भर्ती करने के लिए कहा. शाम के छह बजे के करीब बच्ची को भर्ती करने के बाद पिता को अस्पताल लेकर आने के लिए घर आ रहा था. इसी क्रम में बीना बेला रोड ढपरिया बसुआर के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. 


आशीष की मौत के बाद घर में पसरा मातम 


घटना की सूचना मिलने के बाद घर में मातम पसर गया. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मृतक के परिजनों ने बताया कि आशीष लॉ की पढ़ाई कर रहा था. इस बार ही उसका लॉ फाइनल हुआ था.


डिग्री कॉलेज के पास से भी मिली थी लाश


इस घटना से पहले डिग्री कॉलेज के पास भी एक और लाश मिली थी. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान नहीं हो सकी है. दोनों ही मामलों में अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. 


ये भी पढ़ें- Nalanda Violence: नालंदा में इंटरनेट शुरू होते ही अफवाह फैलाने वाले हुए सक्रिय, पटना से पहुंची टीम ने 5 को किया गिरफ्तार