सुपौल: जिले के गर्ल्स हाई स्कूल प्रतापगंज में दिन दहाड़े गोलीबाड़ी की घटना से हड़कंप मच गया है. अचानक पैदल पहुंचे चार की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने एक सहायक शिक्षक मिथिलेश कुमार पर गोली चलाई है. एक के बाद एक कर पांच राउंड फायरिंग की गई है. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों स्कूल पहुंचे. वहां ग्रामीणों को देखकर अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने अपराधी को खदेड़ा जिसमे दो भागने में सफल रहे और दो को पकड़कर किया पुलिस के हवाले कर दिया गया.


शिक्षक पर ताबड़तोड़ चलाई गोली


बताया जाता है कि गर्ल्स हाई स्कूल प्रतापगंज में सोमवार को दिन दहाड़े चार की संख्यां में पैदल ही पहुंचे अपराधियों ने विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार पर दूर से ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मिथलेश कुमार ने किसी तरह छुप कर अपनी जान बचाई. बताया गया कि अपराधियों ने एक के बाद एक करके पांच राउंड फायरिंग की. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण स्कूल की तरफ दौड़ पड़े. ग्रामीण जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि चार की संख्य़ा में अपराधी गर्ल्स स्कूल के कैंपस में फायरिंग कर रहे हैं. ग्रामीणों को आता देख चारों अपराधी गांव की तरफ भागने की कोशिश करने लगे तभी दो लोग पकड़े गए.


दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा


ग्रामीणों ने दो अपराधी को खदेड़ कर स्कूल से दो किलोमीटर दूर बस्ती में जाकर पकड़ा. इसकी सूचना प्रतापगंज पुलिस को दी गई. मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दो अपराधी भागने में कामयाब हो गए. उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे बीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना का क्या मकसद रहा ये जांच और पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा. बता दें कि 1 फरवरी को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर सुपौल पहुंच रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar: गया में बालू खनन करते मंत्री की पोकलेन मशीन पकड़ाई, पुलिस ने कुछ घंटे में छोड़ दी, कहा- पईन कार्य चल रहा था