Supaul Crime News: बिहार के सुपौल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स अपनी पत्नी को लाने के लिए बीते गुरुवार (25 अप्रैल) को ससुराल पुहंचा था. हालांकि पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया. इस पर पेशे से बैंक कैशियर ने फांसी लगाकर जान दे दी. मामला सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी वार्ड नंबर एक का है.
30 वर्षीय चंदन यादव ने गुरुवार की रात करीब पौने ग्यारह बजे अपने घर में फांसी लगाई है. उसके चचेरे भाई सुदीप ने बताया कि चंदन की शादी 2020 में महेशपुर गांव की एक लड़की से हुई थी. दो साल का एक बेटा भी है. उसकी पत्नी काजल मायके में थी. उसे लाने के लिए गुरुवार की शाम गया था. काजल ने सुसराल आने से मना कर दिया. इसी को लेकर विवाद में चंदन ने यह कदम उठाया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में कैशियर था चंदन
घर के लोगों ने बताया कि इसके बारे में उन्हें जानकारी तब मिली तब उन्होंने चंदन के कमरे में झांका. इसके बाद घर के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह किशनपुर थाने की पुलिस को दी गई. किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने कहा कि युवक बैंक ऑफ बड़ौदा के सीतामढ़ी में कैशियर था. कमरे में फंदे से लटक कर जान दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
सुपौल सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे वे लोग पहुंच गए थे, लेकिन दो घंटे के इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा है. स्ट्रेचर आदि गंदा होने पर परिजन भड़क गए. कहने लगे कि यहां स्ट्रेचर की साफ-सफाई के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होने दिया जाएगा. सुपौल सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है. मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- Patna Fire Update: पटना अगलगी मामले में 2 होटल मालिकों पर FIR, 13 लोग अभी भर्ती, सामने आई हादसे की बड़ी लापरवाही