बिहार: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत और नेपाल के अधिकारियों ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
बैठक करने का मकसद यह था कि आगामी विधानसभा चुनाव में नेपाल पुलिस और भारतीय एसएसबी जवानों के संयुक्त प्रयास से किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना या तस्करी को रोका जा सके.
सुपौल: बिहार के सुपौल में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर इंडो-नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों की रविवार को वीरपुर के कौशिकी भवन में बैठक हुई, जिसमें सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार और एसएसबी के कमांडेंट एच के गुप्ता शामिल हुए. वहीं नेपाल की तरफ से से सुनसड़ी, सप्तरी और मोरंग जिले के सीडीओ और नेपाल फोर्स के सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए.
आपराधिक घटनाओं को रोक जा सके
बैठक करने का मकसद यह था कि आगामी विधानसभा चुनाव में नेपाल पुलिस और भारतीय एसएसबी जवानों के संयुक्त प्रयास से किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना या किसी तरह की तस्करी को रोका जा सके. दरअसल,नेपाल से भारत की खुली सीमा होने की वजह से चुनाव के समय अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देकर आसानी से नेपाल भाग सकते हैं. लेकिन इसे दोनों देशों के सहयोग से रोका जा सकता है.
कई अधिकारी हुए शामिल
बता दें कि नेपाल ने इसके लिए सुपौल प्रशासन को भरोसा दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में नेपाल की ओर से भी गस्ती में मदद की जाएगी. नेपाल से बिगड़ते रिश्ते के बीच यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है, जिसमें दोनों देश के कई अधिकारी शामिल हुए हैं.
एसएसबी पूरी तरह से है चौकस
बैठक के बाद एसएसबी के कमांडर एच के गुप्ता ने बताया आगामी चुनाव में सुपौल में चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होना है. पूर्व के दो चरणों में भी बॉर्डर पर नजर रखने में एसएसबी पूरी तरह चौकस है. वहीं डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक में कई सकारात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई है.