Supaul News: सुपौल में चॉकलेट खिलाने के बहाने नाबालिग से गंदा काम, मुंह बंद कर ले गया अधेड़, फिर...
Bihar Crime News: घटना राघोपुर थाने क्षेत्र की है. 19 जनवरी को लड़की खेत में घास काटने के लिए गई थी. वहीं एक अधेड़ पहुंच गया था. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
![Supaul News: सुपौल में चॉकलेट खिलाने के बहाने नाबालिग से गंदा काम, मुंह बंद कर ले गया अधेड़, फिर... Supaul Misdeeds With Minor Girl on Offering Chocolate Crime News Bihar ANN Supaul News: सुपौल में चॉकलेट खिलाने के बहाने नाबालिग से गंदा काम, मुंह बंद कर ले गया अधेड़, फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/8ac58f31c447fed0fec00df93f7c68d31705907283767169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: बिहार के सुपौल में नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है. घटना सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इस मामले में घटना के आरोपित को पुलिस ने बीते रविवार (21 जनवरी) को गिरफ्तार किया जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. थाने में 20 जनवरी को ही परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया था. इसके आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
19 जनवरी की है पूरी घटना
शनिवार (20 जनवरी) को थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 12 वर्षीय एक लड़की शुक्रवार (19 जनवरी) को खेत में घास काटने के लिए गई थी. इसी दौरान एक अधेड़ वहां पहुंच गया. उसने नाबालिग लड़की को चॉकलेट का प्रलोभन दिया. मुंह बंद कर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया. पीड़िता राघोपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
घर जाकर परिजनों को दी घटना की जानकारी
बताया जाता है कि घटना के बाद नाबालिग लड़की रोती-बिलखती अपने घर पहुंची. घटना के संबंध में पीड़िता ने अपने परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के परिजन ग्रामीणों की मदद से आरोपित सरयुग दास के घर पहुंचे. यहां उसके परिजनों द्वारा धमकाया गया. यहां जब किसी ने नहीं सुना तो इसके बाद पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे और घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया.
पीड़ित लड़की की कराई गई मेडिकल जांच
इधर मामला दर्ज करने के बाद राघोपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सरयुग दास को बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष रजनिश केसरी ने बताया कि आरोपित सरयुग दास को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: 'आज मेरे पिता...', राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्यों भावुक हुए चिराग पासवान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)