सुपौल: बिहार के सुपौल में दो चचेरे भाइयों को अलग-अलग उठाने और उसमें से एक की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना छातापुर थाना क्षेत्र की है. छातापुर थाना के सिद्दीकी चौक के पास मंगलवार (6 जून) की सुबह आम बगीचे में एक युवक की लाश मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया. आसपास के लोग जुट गए. शव की पहचान रामपुर पंचायत के वार्ड-2 निवासी विकास कुमार सहनी के रूप में हुई है. घर के नजदीक ही आम के बगीचे से उसकी लाश मिली है.
घटना की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. मौके पर वो भी पहुंचे. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा त्रिवेणीगंज डीएसपी विपिन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क को भी जाम कर दिया. किसी तरह उन्हें समझाने के बाद जाम हटाया जा सका. हालांकि इस पर कोई कुछ बोल नहीं रहा है.
चचेरे भाई साजन कुमार सहनी ने बताई पूरी बात
मृतक के चचेरे भाई साजन कुमार सहनी ने घटना को लेकर बताया कि सोमवार की देर रात बाइक सवार कुछ युवकों ने उसे उठा लिया था. रात भर बांध कर रखा और काफी पिटाई की. आज सुबह में उसे छोड़ा. उसने बताया कि वे सभी बदमाश उसके चचेरे भाई विकास को खोज रहे थे. हथियार से लैस थे. उसके भाई को अलग उठाया गया होगा. सुबह जब विकास सहनी की लाश मिलने की सूचना उसे मिली तो वो दंग रह गया.
साजन ने बताया कि वो और विकास सहनी साथ ही रहते थे. बदमाशों ने उसे उठाया और पूछने लगे कि विकास कहां है. साजन ने बताया कि वह सभी बदमाशों को पहचानता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
आवेदन मिलने के बाद होगी जांच
इस मामले में त्रिवेणीगंज डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि रामपुर पंचायत के वार्ड-2 में विकास कुमार नाम के युवक की आम के बगीचे में लाश मिली है. परिजनों का कहना है कि कहीं और हत्या कर डेड बॉडी को यहां लाकर रख दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bridge Collapse: अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढहने के मामले पटना हाईकोर्ट में याचिका, स्वतंत्र जांच की मांग