(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Supaul News: सुपौल में 10वीं के छात्र की मौत, फंदे से लटकी थी लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Bihar Crime News: छात्र त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित खट्टर चौक के समीप एक किराए के मकान में रहता था. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Supaul News: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित खट्टर चौक के समीप एक किराए के मकान में बुधवार (03 जुलाई) की देर रात फंदे से लटकी एक 10वीं कक्षा के छात्र की लाश मिली. मौके पर जुटे आसपास के लोगों का कहना था कि निरंजन कुमार ने खिड़की से लटक कर आत्महत्या कर ली है. हालांकि परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. जांच के बाद चलेगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
जिस कमरे से छात्र का शव मिला है उसके दरवाजे को तोड़कर बाहर निकाला गया है. आनन-फानन में लोग उसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. हालांकि डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 15 वर्षीय छात्र निरंजन कुशहा पंचायत के हरिहर पट्टी वार्ड नंबर 15 निवासी कामेश यादव का पुत्र था.
छात्र के पिता ने क्या कहा?
पिता कामेश यादव ने बताया कि बुधवार की शाम कुछ सामान खरीदने के लिए वो त्रिवेणीगंज बाजार आए थे. सामान खरीदकर घर लौटने के क्रम में वो अपने बेटे से मिलने के लिए गए तो मकान मालिक ने बताया कि बेटा पढ़ने नहीं गया. उन्होंने अपने बेटे से पूछा तो कहा था कि सो गया था इसलिए पढ़ने नहीं गया. वह बेटे से बातचीत कर घर चले गए थे.
मकान मालिक ने फोन कर दी जानकारी
कामेश यादव ने कहा कि रात में मकान मालिक ने फोन कर बताया कि आपके बेटे की मौत हो गई है. इसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे. परिजनों ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या है. खिड़की से कैसे कोई लटक कर आत्महत्या कर लेगा.
उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि एक बच्चे की आत्महत्या की खबर आई. अस्पताल लेकर जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना खट्टर चौक के समीप विनोद यादव के मकान में हुई है. यहां छात्र रहकर पढ़ाई करता था. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Bridge Collapse: बिहार में अब नहीं गिरेंगे पुल-पुलिया! सजग हुई नीतीश सरकार, उठाए जाएंगे ये कदम