Supaul News: धर्मांतरण रोकने के लिए बनेगा कानून, VHP ने केंद्र सरकार से की मांग, जानें आरएन सिंह ने क्या कहा
सहरसा जाने के दौरान सुपौल में रुके आरएन सिंह. कहा सरकारी कानून आ जाने से कोई चीज रुकती नहीं, बहुत सारे कानून आए लेकिन जागरूकता के अभाव में सफल नहीं हो पाता.
सुपौलः देश में धर्मांतरण को लेकर जल्द कानून बने ऐसी मांग केंद्र सरकार के पास विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रखी है. अगर ये कानून बनता है तो देश में घुसपैठ भी रुकेगा और धर्मांतरण पर भी रोक लगेगी. यह बातें वीएचपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएन सिंह (Dr. RN Singh) ने सुपौल में कहीं. वीएचपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहरसा में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को सुपौल होते हुए जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से यह बातें कहीं.
डॉक्टर आरएन सिंह ने कहा कि हमलोगों ने सरकार के पास दो प्रस्ताव भेजा है, जिसमें धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कानून और मंदिर का पैसा मंदिर के विकास में ही उपयोग करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आप मुसलमान से पूछेंगे तो वह बोलेगा कि हम मुसलमान हैं. ईसाई से पूछेंगे तो कहेगा कि हम ईसाई हैं. वे कभी अपने को बांट कर नहीं बताएंगे.
समाज में जागरूकता की कमी
आरएन सिंह ने कहा कि हिंदू में अलग-अलग जाति में बंटवारा कर दिया गया है जिसका फायदा ये लोग आसानी से उठाते हैं. कहा कि उन्हें विदेशों से कई सारे फंड आते थे, लेकिन बीजेपी की सरकार ने एक कानून लाया है एफसीआरए (FCRA) जिसके तहत 50 प्रतिशत से ज्यादा खाता को बंद कर दिया गया है, जिससे वो लोग जो धर्मांतरण में जो पैसा लगाते थे उसमें कमी आएगी.
कहा कि सबसे बड़ी बात है हम हिंदू अपने आप को मजबूत करे तब ही किसी चीज को एकजुट होकर सामना कर सकते हैं. सरकारी कानून आ जाने से कोई चीज रुकती नहीं, बहुत सारे कानून आए लेकिन जागरूकता के अभाव में सफल नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि पहले हमारे समाज मे जागरूकता लाना पड़ेगा फिर कुछ बात बन सकती है.
यह भी पढ़ें-
पटना: अपराधियों ने जिम ट्रेनर को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, खून से लथपथ खुद स्कूटी चलाकर पहुंचा PMCH