सुपौल: जिले के किशनपुर में गांजा के बकाए रुपये नहीं देने को लेकर सोमवार को जमकर विवाद हुआ. इस दौरान कारोबारी और उसकी बेटी ने 26 साल के युवक के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. इससे वह बुरी तरह से झुलस गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के वार्ड नंबर 10 की है.


बेटी और पिता ने मिलकर युवक पर फेंका तेजाब


बताया जाता है कि गांजा के बकाया रुपये के विवाद को लेकर 26 वर्षीय अर्जुन मुखिया को गांव के ही गणेश स्वर्णकार और गणेश की बेटी 22 वर्षीय पूजा कुमारी ने तेजाब डाल कर युवक को जख्मी किया है. दोनों कटहरा वार्ड 11 के रहने वाले हैं. उधर, घायल अर्जुन मुखिया ने सुपौल सदर अस्पताल में बताया कि गणेश स्वर्णकार गांजा का कारोबार करता है. उसने गणेश स्वर्णकार से गांजा खरीदा था. उसका 950 रुपये उधार रह गया था.


गांजा का बकाया पैसे नहीं देने को लेकर विवाद


बुधवार की सुबह करीब सात बजे अर्जुन मुखिया गांजा लेने उसके घर गया तो 950 रुपये बकाया को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान गणेश स्वर्णकार और उसकी बेटी पूजा कुमारी ने बकाया रुपया नहीं चुकाने को लेकर मेरे चेहरे पर घर में रखा तेजाब फेंक दिया. जख्मी अर्जुन मुखिया को पहले तो उनके परिजनों द्वारा किशनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया. वहां मौजूद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति के मद्देनजर  प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया.


पीड़ित के बयान पर दर्ज मामला


इधर, सुपौल सदर अस्पताल पहुंचे जख्मी अर्जुन मुखिया का सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा. दूसरी तरफ किशनपुर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी के बयान लेकर मामला दर्ज करने में जुटी गई. किशनपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि इस मामले की आरोपी पूजा कुमारी को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: वैशाली में बंदूक के बल पर महिला से रेप, घर में घुसकर की गई दरिंदगी, गांव का ही रहने वाला है आरोपी