सुपौल: जिले के जदिया थाना क्षेत्र में बुधवार को भाइयों के विवाद में तेजाब कांड(Acid Attack) को अंजाम दिया गया है. इस घटना में नौ लोग घायल हुए (Supaul News) हैं. घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. मामला जदिया थाना इलाके के रघुनाथपुर गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार दो चचेरे भाइयों के बीच रुपयों की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष लोगों ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया. घायलों का इलाज त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


तेजाब कांड में ये हुए घायल


बताया जा रहा है कि प्रभाष यादव से उसके चचेरे भाई ने 2019 में चेन्नई में काम करने के दौरान साढ़े नौ हजार रुपये लिया था, जिसको लेकर यह विवाद हुआ है. इस लेनदेन के मामले को लेकर प्रभाष यादव ने दूसरे पक्षों के लोगों पर तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में हुए घायल 28 वर्षीय महारानी देवी, 6 वर्षीय गौरव कुमार, 4 वर्षीय प्रियम कुमारी, 10 वर्षीय साजन कुमारी, 65 वर्षीय तारानंद यादव, 26 वर्षीय करण कुमार, 28 वर्षीय अरुण कुमार और 35 वर्षीय सुलेखा देवी शामिल हैं. 


ये आपसी विवाद का मामला है- पुलिस


घटना के संबंध में पीड़ित महिला महारानी देवी ने बताया कि दोनों भाई रुपये को लेकर आपस मे लड़ाई कर रहे थे. इस बीच प्रभाष कुमार घर से तेजाब लेकर आया और सभी पर फेंक दिया, जिससे सभी घायल हो गए. इस मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि ये आपसी विवाद का मामला है, जिसमें तेजाब से हमला किया गया है. सूचना के बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, आरोपी प्रभाष कुमार का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग भी हाथ में तेजाब रखे हुए थे.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरी शुरू से आदत है...', राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश