सुपौल: बिहार के सुपौल में एक बार फिर एसिड अटैक की घटना सामने आई है. बुधवार को भूमि विवाद में एक युवक पर एसिड फेंक कर हमला किया गया है. इस हमले में युवक घायल हो गया. मामला पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली का है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.


भूमि विवाद के चलते तेजाब से हमला


बताया जाता है कि आरोपी राजकुमार के भाई राम कुमार से सुमित कुमार सिंह ने जमीन खरीदी थी. सुमित कुमार सिंह का कहना है कि वो उस जमीन पर मिट्टी भराई का काम कर रहा था. इसी दौरान राजकुमार ने आकर उसे रोका. इसके बाद दोनों में इस बात को लेकर थोड़ी बहुत कहा सुनी हुई. उधर, गुस्से में आकर राजकुमार शाह ने उनके शरीर पर एसिड फेंक दिया. घायल के परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज जारी है. घायल सुमित कुमार सिंह का पीठ का हिस्सा एसिड फेंकने से बुरी तरह झुलस गया है.


पिछले महीने भी एसिड अटैक का केस


पीपरा पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एक महीने पहले भी सुपौल में एसिड अटैक की घटना सामने आई थी. उस दौरान किशनपुर थाना क्षेत्र में शराब का उधार बाकी रहने पर शराब तस्कर ने एक युवक के शरीर पर एसिड फेंक दिया था. युवक का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया था.


पुलिस ने जांच की कही बात


घटना को लेकर पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि भूमि विवाद था. एक भाई से सुमित सिंह ने जमीन खरीदी थी जो ब विवाद में तब्दील हो गई. पीड़ित के मुताबिक राजकुमार शाह ने से हमला किया. घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Patna University Election 2022: चुनाव से पहले पटना यूनिवर्सिटी बना रणक्षेत्र, JDU प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़