Supaul News: पूर्व प्रमुख के छोटे भाई की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने जाम किया NH-57, 3 दिन पहले मारी गई थी गोली
Murder in Supaul: घटना सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दुअनिया की है. बीते बुधवार की शाम युवक को गोली मारी गई थी. वह अररिया से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसे गोली मारी गई.
![Supaul News: पूर्व प्रमुख के छोटे भाई की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने जाम किया NH-57, 3 दिन पहले मारी गई थी गोली Supaul News: After the murder of the young man angry people blocked NH-57, was shot two days ago ann Supaul News: पूर्व प्रमुख के छोटे भाई की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने जाम किया NH-57, 3 दिन पहले मारी गई थी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/62c2355f8165db7ab927e1e5d2e38d8e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौलः प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दुअनिया में बीते बुधवार को प्रतापगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव के भाई को अपराधियों ने गोली मार दी थी. शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोग और परिजनों ने आज शनिवार को प्रतापगंज सिमराही मार्ग (NH-57) को बेलही पुल के समीप जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हंगामा और सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. लोगों का कहना है कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है वे सड़क पर ही डटे रहेंगे.
गोली मारने की घटना बुधवार देर शाम की है. प्रतापगंज थाना क्षेत्र की चिलौनी उत्तर पंचायत के बेलही गांव निवासी रंजीत कुमार अररिया से अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में दुअनिया पुल के समीप पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने रुकने का इशारा किया. जब रंजीत नहीं रुका तो उसपर गोली चला दी गई. पेट में दो गोली लगते ही वह जख्मी हो गया.
यह भी पढ़ें- Farm Laws Repeal: आरजेडी ने कहा- जीवंत आंदोलन ने फैसले को पलटा, कांग्रेस बोली- राहुल गांधी किसानों के साथ
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन इसे नेपाल के विराटनगर लेकर चले गए. रंजीत के बड़े भाई भूप नारायण यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार में उनका परिवार सुरक्षित नहीं है. तीन दिन पहले उनके भाई को गोली मारी गई थी लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, मौके पर पहुंचे बीरपुर के डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार में कैसी शराबबंदी? तेज प्रताप ने शराबी को पकड़ा तो सुनाने लगा गाना, वीडियो देखकर चौंक उठेंगे CM नीतीश कुमार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)