Supaul News: कस्तूरबा बालिका विद्यालय में कोरोना विस्फोट, एक साथ 16 बच्चियां संक्रमित, RTPCR के लिए भेजा गया सैंपल
Kasturba Balika Vidyalaya Supaul: एक बच्ची को तेज बुखार, सर्दी की शिकायत थी. शनिवार को मेडिकल टीम पहुंची और जांच की गई तो 16 बच्चियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

सुपौल: बिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) अब बढ़ने लगा है. हर दिन करीब 500 के आसपास नए केस आ रहे हैं. इस बीच बिहार के सुपौल से कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बड़ी खबर है. जिले के छातापुर प्रखंड की जीवछपुर पंचायत स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय (जीवछपुर) में शनिवार को 16 बच्चियां कोरोना संक्रमित पाईं गईं. एक साथ 16 जिसके बाद लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. सभी बच्चियों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया है. फिलहाल उन्हें आइसोलेट किया गया है.
कैसे पता चला कोरोना वायरस?
बताया जाता है कि कस्तूरबा बालिका विद्यालय की एक बच्ची को तेज बुखार और सर्दी हुई. जब बच्ची ने इसकी शिकायत की तो शनिवार को मेडिकल टीम कस्तूरबा बालिका विद्यालय पहुंची. यहां सभी बच्चियों की जांच की गई. इसमें से 16 बच्चियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद सभी बच्चियों को आइसोलेट कर दिया गया. साथ ही सबका सैंपल लिया गया और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- Anant Singh की कमी को पूरा करेंगी नीलम देवी? मोकामा विधानसभा सीट से लड़ेंगी उपचुनाव, तेजस्वी ने दी हरी झंडी!
दिन और रात में एक-एक एएनएम तैनात
छातापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शंकर कुमार ने बताया कि एक बच्ची को तेज बुखार और सर्दी की शिकायत थी. इसके बाद सभी बच्चियों का एंटीजन टेस्ट किया गया. इसमें 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी का सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. फिलहाल सभी बच्चियों की स्थिति ठीक है. किसी तरह की दिक्कत नहीं है. छात्रावास में मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गई है. रात में और दिन में एक-एक एएनएम रहेगी. डॉक्टर की टीम भी लगातार निगरानी करती रहेगी.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: लालू प्रसाद यादव उठ-बैठ रहे हैं... VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने AIIMS में की मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

