Bihar Crime: सुपौल में हथियार के बल पर बदमाशों ने तीन बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम, शहर में दहशत का माहौल
Supaul News: सदर थाना क्षेत्र का है. बदमाशों ने एक ही दिन में चौकीदार और दो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी जांच में जुट गए हैं.
![Bihar Crime: सुपौल में हथियार के बल पर बदमाशों ने तीन बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम, शहर में दहशत का माहौल Supaul News criminals carried out three major robbery incidents on strength of weapons in Bihar ann Bihar Crime: सुपौल में हथियार के बल पर बदमाशों ने तीन बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम, शहर में दहशत का माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/eccce1b6de4bb4e80cb88b87f53a61fb1687591452973624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगहों पर एक चौकीदार और दो फाइनेंस कर्मी से कुल 2 लाख 61 हजार रुपये की लूट की बड़ी घटना (Supaul News) को बदमाशों ने अंजाम दिया. चौकीदार से अज्ञात बदमाशों ने 81 हजार रुपए हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गए. दूसरी घटना अन्दौली के समीप फाइनेंस कर्मी से 50 हजार की लूट को बदमाशों ने अंजाम दिया, जबकि तीसरी घटना इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दूसरे फाइनेंस कर्मी से एक लाख 30 हजार रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गए. वहीं, तीनों घटना के बाद सुपौल के पुलिस अधीक्षक शैशव यादव सदर थाना पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए.
फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट की घटना
रामदत्त पट्टी निवासी पीड़ित आशीष कुमार रंजनीश ने बताया कि वह बसबिट्टी में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक के रूप में काम करता है. शुक्रवार की शाम शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा से 81 हजार रुपये निकाल कर गांव के ही चौकीदार पप्पू कुमार को देकर घर भेजा था, लेकिन रास्ते में अमठो के पास बाइक सवार दो बदमाश हथियार के बल पर चौकीदार के पास से 81 हजार रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए. जबकि दूसरी घटना को लेकर सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कर्मी शंकर दयाल शर्मा ने बताया एकमा गांव से समूह का पैसा कलेक्शन कर के 50 हजार रुपये लेकर वापस सुपौल शहर के गांधी मैदान के पास ऑफिस लौट रहा था. इस दौरान अन्दौली चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये लूटकर फरार हो गए.
मामले की जांच की जा रही है- एसपी
वहीं, तीसरी घटना शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज ढाला के पास भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने बताया कि क्षेत्र से 30 हजार रुपये कलेक्शन करके लौट रहा था. इस दौरान बदमााशों ने हथियार के बल पर रुपये लूट कर फरार हो गए. तीनों घटना के बाद सुपौल में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर सुपौल के एसपी शैशव यादव थाना पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी किताब का तीन जुलाई को होगा लोकार्पण, लालू भी रहेंगे मौजूद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)