Supaul News: सुपौल में जमीन विवाद में बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल के सीने में फंसी गोली
Bihar Crime: मामला लोकहा थाना क्षेत्र का है. गोलीबारी में घायल युवक की पहचान विवेक सिंह उर्फ मासूम के रूप में हुई है, जिसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
![Supaul News: सुपौल में जमीन विवाद में बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल के सीने में फंसी गोली Supaul News Criminals shot young man in land dispute in Bihar ann Supaul News: सुपौल में जमीन विवाद में बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल के सीने में फंसी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/29c76326cd8505381f1a3c2750b8418a1712327495001624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supaul News: सुपौल के बरुआरी गांव में शुक्रवार को एक युवक को गोली मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया है. गोली युवक के सीने में लगा है, जिसके कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना लोकहा थाना के बरुआरी गांव की है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले दूसरे पक्ष के लोगों ने पीड़ित पक्ष का पेड़ काट लिया था. आज जब विवेक सिंह उर्फ माशूम अपने खेत को देखने गया तो पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर गोली चला दी. इसके बाद उसे शहर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
इलाके में दहशत का माहौल
घटना को लेकर घायल विवेक सिंह मासूम उर्फ मासूम ने बताया कि वह अपने बगान को देखने गया था, जहां कुछ लोग पहले बैठे हुए थे. उनके हाथ में हथियार भी था. उनसे कहासुनी हुई तो उन लोगों ने गोली चला दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही लौकहा थाना की पुलिस और सदर थाने की पुलिस घायल से पूछताछ की. वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
घायल युवक की हालत गंभीर
गोली लगने के बाद घायल विवेक कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर मौजूद डॉक्टर ने कहा कि एक गोली घायल के सीने फंसी हुई लग रही है. वहीं, लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर आलम ने बताया कि लौकहा थाना क्षेत्र के बरूवारी गांव में आपसी रंजिश में गोलीकांड की घटना हुई है, जिसमें बरुआरी निवासी विवेक कुमार को दो गोली लगी है. एक गोली सीने में लगी है और एक कनपटी को छूते हुए निकल गई. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Arrah News: आरा में गाड़ी का टायर फटा, 3 की मौत, पत्नी का शव ले जा रहा था पति, उसकी भी जान गई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)