(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Supaul News: मोबाइल नंबर नहीं देने पर दबंगों ने नाबालिग के फाड़े कपड़े, बीच-बचाव करने आए मौसा-मौसी को मारपीट कर किया जख्मी
प्रतापगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल नंबर नहीं देने पर कुछ मनचलोंं ने नाबालिग के साथ पहले गाली-गलौज की, फिर उसके कपड़े फाड़ दिए. पीड़िता 4 दिन पहले अपने मौसी के यहां आई थी.
सुपौल: जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को मोबाइल नंबर नहीं देने पर गांव के मनचलोंं ने नाबालिग लड़की के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. इस दौरान बीच-बचाव करने आए पीड़िता के मौसा और मौसी को भी दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी पीड़िता के माैसा और माैसी को प्रतापगंज पीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र की है.
पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से झंझारपुर की रहने वाली है. चार दिन पहले वह अपने मौसी के यहां घुमने प्रतापगंज आई थी. वह शनिवार को दरवाजे पर झाडू लगा रही थी. इसी क्रम में गांव के कुछ मनचले आकर उससे नंबर मांगने लगे. उसने नंबर देने से इंकार किया तो सभी लड़के उससे गाली-गलौज करने लगे. वहीं, दो लड़कों ने मिलकर उसका कपड़ा फाड़ दिया. इस दौरान लड़की द्वारा हो-हंगामा करने पर जब उसके मौसा-मौसी घर से बाहर आए और लड़कों का विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दोनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को प्रतापगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के संबंध में प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने बताया कि नाबालिग के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच के लिए एसआई को भेजा गया है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भेलवा रेलवे स्टेशन के पास DMU के इंजन में लगी आग, रक्सौल से नरकटियागंज जा रही ट्रेन धूं-धूं कर जली