Supaul News: सुपौल में हर्ष फायरिंग में डांसर की मौत, हाथ में कट्टा लेकर युवक कर रहे थे डांस, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
Bihar News: मामला मरौना थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान तीरयाही गांव का रहने वाला सुभाष सदा के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
सुपौल: जिले के मरौना थाना क्षेत्र के गनौरा पंचायत स्थित मंगासिहौल गांव में बुधवार की रात महेश यादव के पुत्र की शादी में डीजे पर नाच रहे डांसर की हर्ष फायरिंग में मौत (Supaul News) हो गई. हाथ मे कट्टा लेकर युवक डांस कर रहे थे. इस दौरान फायरिंग से यह घटना हुई है. फायरिंग के दौरान डांसर के मुंह मे गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया.
डांसर के मुंह में लगी थी गोली
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन मई को गनौरा पंचायत के मंगासिहौल गांव निवासी महेश यादव के पुत्र की शादी थी. बारात जाने के दौरान डीजे की धुन पर युवक हाथ में कट्टा लेकर डांस कर रहे थे. इस दौरान 22 वर्षीय डांसर सुभाष सदा जो कि टैक्टर ट्रॉली पर डीजे पर डांस कर रहा था. नीचे डांस कर रहे युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में डांसर के मुंह में गोली लग गई, जिससे मौके पर ही डांसर की मौत हो गई. डांसर सुभाष सदा तीरयाही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही मरौना थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगाशिहोल गांव में शादी समारोह के दौरान एक 22 वर्षीय डांसर सुभाष सदा को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar: हाई कोर्ट से नीतीश सरकार को बड़ा झटका! पटना HC ने जातीय जनगणना पर लगाई अंतरिम रोक