सुपौल: जिले के सीतापुर- बलभद्रपुर मार्ग पर शनिवार को बिजली टावर के पोल पर लटका एक युवक का शव मिला है. उसके शव को देख कर सनसनी फैल गई. युवक मुक बाधिर है और दिल्ली से अपने घर छठ पूजा की छुट्टियों में आया था. वह तीन दिनों से लापता था. स्थानीय लोगों ने अचानक उसकी लटकी डेड बॉडी देखी. देखते ही देखते सैकड़ो लोगो की भीड़ लग गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.


गमछे से पोल पर टंगी थी युवक की लाश


युवक का नाम नीतीश कामत है. वह वीरपुर थानाक्षेत्र के वार्ड 13 में रहता है. 18 साल के नीतीश ने इनकम टैक्स के एमटीएस की परीक्षा मूक बधिर की श्रेणी में 179 वां रैंक से भी पास किया था. उधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर वीरपुर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इसी क्रम में वीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए.


पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर की जांच


मामले की गंभीरता को देखते हुए वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने भी स्थल पर पहुंचकर पहले पुलिस बल और स्थानीय लोगों के साथ बिजली के पोल पर गमछे से टंगे लाश को करीब से देखा. युवक के परिवार के बारे में पूछा. स्थानीय लोगों ने बताया कि नीतीश हमारे पंचायत के सीतापुर वार्ड 13 के सुरेश कामत का पुत्र था जो पिछले तीन दिनों से लापता था. शनिवार को जगरनाथ चोहरबा के खेत में महिला जब घास काटने पहुंची तो उनको गंध आने लगी. उधर, महिला ने देखा तो टावर में गमछे से टंगी लाश दिखी. 


नीतीश कुमार जाने वाला था कर्नाटक


नीतीश कुमार कामत रविवार को दिल्ली से छठ पर्व को लेकर अपने गांव सीतापुर आया था और छठ पर्व के बाद कर्नाटक जाने वाला था. वहां उसे इनकम टैक्स में अपना योगदान देना था. इनकम टैक्स के एमटीएस की परीक्षा में नीतीश कामत मूक बधिर की श्रेणी में 179 वां रैंक में पास किया था. पूछे जाने पर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक 26  तारीख को नहाने के लिए अपने घर से निकला था और वापस अपने घर नहीं लौटा.


आत्महत्या की आशंका


थाना में भी परिजनों ने इसकी जानकारी दी थी. बिजली के पोल में गमछे से टंगी इसकी लाश मिली है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मामले की जांच की जाएगी कि आखिर किस परिस्थिति में युवक ने आत्महत्या की. इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- Sitamarhi News: पीएचसी ने नवजात को बताया मृत, श्मशान में बच्चा निकला जिंदा, परिजन भागे अस्पताल... फिर हुआ ऐसा