Bihar News: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर नेपाली टोला के वार्ड 8 में गुरुवार की शाम लीची खाने के दौरान गला में लीची की गुठली फंसने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही आस-पास में मातम छा गया. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


हिचकी के बाद बच्ची का दम घुटा


मिली जानकारी के अनुसार शिवनगर नेपाली टोला वार्ड 8 निवासी कृष्ण मुरारी साह की सात वर्षीय पुत्री अन्य बच्चों के साथ लीची पेड़ के नीचे लीची चुनकर खा रही थी. इसी दौरान बच्ची के पिता के पास अन्य बच्चे ट्यूशन पढ़ने पहुंचे थे. शिक्षक का बुलावा आया तो सभी बच्चे दौड़कर पढ़ने चले गए. इसी दौरान अन्य बच्चों ने देखा कि महिमा को हिचकी आ रही थी. हिचकी से उसकी हालत खराब हो गई थी. बच्चों के सूचना देने के बाद परिजन आनन-फानन में उसे देखने के लिए पहुंचे.


मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल


परिजन मौके पर गए तो देखा कि लीची की गुठली महिमा के गला में फंस गया है, जिससे बच्ची का दम घुटने लगा और बच्ची की अचानक शांत हो गई. इसके बाद आनन फानन में उसके परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका की मां मनीषा देवी की इकलौती पुत्री की मौत के बाद उनकी हालत खराब है. परिवार में मातम छा गया है. मृतक बच्ची को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, इस घटना की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: औरंगाबाद में मध्याह्न भोजन खाने से सैकड़ों बच्चे बीमार, चावल में मिली छिपकली, मचा हड़कंप