सुपौल: जिले के बसंतपुर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के उप मुखिया संतोष झा उर्फ बच्चन झा का शव संदेहास्पद परिस्थिति में शनिवार (29 सितंबर) की सुबह उनके दुकान में लटका हुआ मिला. परिजन ने सुबह में मोबाइल पर फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. संतोष झा के परिजन वार्ड 05 एसएच 91 किनारे स्थित दुकान पर ढूंढने गए. दुकान का दरवाजा खोला तो देखा कि संतोष झा फंदे से लटके हुए हैं, जिसके बाद आनन-फानन में उन लोगों ने फंदे से उतारकर अपने घर पर ले आए.


उपमुखिया की मौत की खबर फैलते ही उनके आवास पर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर बलुआ थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. 


संतोष झा रात में नहीं पहुंचे थे घर


मिली जानकारी के अनुसार बिशनपुर शिवराम वार्ड 7 निवासी उपमुखिया संतोष कुमार झा शुक्रवार की शाम बिशनपुर चौक स्थित दुर्गा मंदिर में रामायण पाठ में शामिल होने गये थे. देर रात किसी अज्ञात के साथ बाइक पर बैठकर अपने दुकान पर चले गए. उनके परिजन ने रात में फोन कर घर आने को कहा तो बताया कि आज घर नहीं आएंगे. अगले सुबह उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तो उनका पुत्र दुकान पर पहुंचा. इसके बाद उसे फंदे से लटका हुआ उसके पिता का शव मिला.


परिजनों ने जताई हत्या की आशंका  


परिजनों की मानें तो संतोष कुमार झा के गले पर काला निशान था. वही नाक और कान से खून निकला हुआ था, जिस कमरे में संतोष कुमार झा का शव लटका हुआ मिला, वहां आस पास खून के धब्बे थे. परिजनों ने संतोष कुमार झा के मोबाइल का सारा डेटा डिलीट पाया है. वहीं, इस पूरे मामले में बलुआ थानाध्यक्ष प्रमीला कुमारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना संदेहास्पद है. जिस जगह शव लटका हुआ था. उस कमरे में खून के धब्बे भी फर्श पर गिरे मिले हैं. वहीं,  मोबाइल का सीडीआर पता किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही घटना का राज पता चल पाएगा.


ये भी पढ़ें: Bihar News: सोशल मीडिया पर PM व देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक धराया, मुजफ्फरपुर में हुई गिरफ्तारी