Watch: बिहार में नशेड़ी की करतूत! गाड़ी देखते ही रेलवे ट्रैक पर आकर लेटा, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन
Supaul News: मामला सुपौल के रेलवे ट्रैक पर का है. इस ट्रैक पर एक नशेड़ी का कारनामा आज चर्चा का विषय बन गया. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
सुपौल: जिले में एक नशेड़ी रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर बुधवार को लेट गया था. इसके बाद एक युवक ने हल्ला किया फिर ट्रेन (Train) के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर नशेड़ी की जान बचाई. ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि सुपौल (Supaul News) से सरायगढ़ के लिए ट्रेन खुली थी. इस दौरान सुपौल सदर के मुसहरी ढाला के पास यह घटना हुई. वहीं, किसी ने इस पूरे वाकया का वीडियो (Viral Video) बना लिया, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
नशे की हालत में ट्रैक पर सो गया था नशेड़ी
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को नशे की हालत में एक युवक पटरी पर लेट गया था. इस दौरान एक वह पटरी पर सो गया था. एक युवक की नजर उस पर पड़ी, उसके बाद उसने इसकी सूचना सभी को दी. इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे युवक की जान बच सकी. बताया जा रहा है कि सुपौल के ही रहने वाले एक युवक नशे की हालत में ट्रेन के आने से पहले ट्रैक पर जाकर सो गया था.
'समय रहते अगर ब्रेक नहीं लगता तो हो जाता हादसा'
सुपौल से पैसेंजर ट्रेन सरायगढ़ की तरफ जा रही थी. लोगों की नजर रेलवे ट्रेक पर पड़ी तो ट्रेन के ड्राइवर को ट्रेन रोकने की आवाज लगाई, उसके रेलवे ट्रैक पर बेसुध नशेड़ी को हटाया गया. ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक की आवाज से आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, इस मामले को लेकर वीडियों में ड्राइवर बता रहा है कि 25 मीटर पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई, इसके बाद युवक की जान बची है. समय रहते अगर ब्रेक नहीं लगाते तो ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो जाती.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav News: बीजेपी पर क्यों भड़के तेजस्वी यादव? कहा- झूठ बोलने में होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर है यह पार्टी