Supaul News: प्रसव के दौरान महिला की मौत पर बवाल, एंबुलेंस चालक पर निजी क्लीनिक में भर्ती कराने का आरोप
पूरा मामला स्टेट बैंक रोड स्थिति एक निजी क्लीनिक का है. महिला को प्रव पीड़ा होने के बाद भर्ती कराया गया था. उसकी स्थिति खराब होने के बाद रेफर किया गया था. रास्ते में ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
सुपौल: सदर बाजार स्थित स्टेट बैंक रोड में प्रसव के दौरान शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई. महिला को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे. आरोप लगाया कि डॉ. मणि भूषण और डॉ. संगीता कुमारी के क्लीनिक में प्रसव के दौरान गलत सिजेरियन के कारण महिला की हालत बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टर सहित सभी स्टाफ फरार हो गए. इसके बाद परिजन दूसरे डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देख रेफर कर दिया. यहां से ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.
सरकारी एंबुलेंस चालक ने निजी क्लीनिक में कराया भर्ती
इस मामले में महिला के पति दीपक कुमार ने बताया कि उसने सरकारी एंबुलेंस चालक को फोन कर सदर अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा था, लेकिन उसने सदर अस्पताल की जगह महिला को शहर के एक निजी क्लीनिक में यह कहकर भर्ती करवा दिया कि यहां बेहतर और अच्छी सुविधा के साथ प्रसव हो जाएगा. प्रसव के दौरान उसकी पत्नी खुशबू कुमारी की जान चली गई. मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल के गेट सहित शहर के महावीर चौक के नजदीक सड़क जाम कर हंगामा किया.
यह भी पढ़ें- Mob Lynching in Bihar: अररिया में मवेशी चोर की पीट-पीटकर हत्या, पिटाई देख जान बचाकर कर भागे बाकी बदमाश
एंबुलेंस चालक और निजी डॉक्टर के मिलीभगत का आरोप
परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि सरकारी एंबुलेंस चालक और निजी डॉक्टर के मिलीभगत से मरीज को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जाता है. इसके बाद निजी क्लिनिक के डॉक्टर की लापरवाही से खुशबू की मौत हो गई. इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. इंद्रजीत कुमार ने कहा है कि आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष विनोद सिंह घटनास्थल पहुंच हंगामा कर रहे परिजन को समझाने में जुट गए.
यह भी पढ़ें- डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने भरे मंच से अधिकारियों को दी चेतावनी, अब उद्यमियों को परेशान किया तो...