सुपौलः बिहार के सुपौल में खाद की किल्लत से किसानों में जबरदस्त आक्रोश है. गुरुवार को त्रिवेणीगंज के किसानों ने एनएच-327 को लालपट्टी गांव के पास जाम कर दिया. सभी खाद नहीं मिलने से नाराज थे. इसके पहले भी कई बार सड़क जाम और हंगामा कर चुके हैं. इसके बाद भी इनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. सड़क जाम और हंगामा के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित किसान सुनने के लिए तैयार नहीं थे.


खाली हाथ लौट रहे किसान


किसानों का कहना है कि खाद के लिए आवंटित दुकानों से खाद नहीं मिल रही है. वहीं बाजारों में डीएपी (DAP) काफी महंगे दामों पर उपलब्ध है जिसे लेने में किसान असमर्थ हैं. गुरुवार को लालपट्टी के पास सड़क जाम करने वाले किसानों ने बताया कि वो रात के दस बजे से अंजलि फर्टिलाइजर के पास लाइन में लगे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है. वो दो दिनों से बिना खाद के लौट रहे हैं.



यह भी पढ़ें- ‘हॉलीवुड की तरह देश में भी रॉयलिटी सिस्‍टम लागू हो’, पढ़ें सदन में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने क्या कहा 


खाद की कालाबाजारी का आरोप


सड़क जाम कर हंगामा करने वाले किसानों ने ये भी आरोप लगाया कि इलाके में खाद की कालाबाजारी हो रही है. इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. इस मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है. किसानों को लाइन में लगकर खाद लेने की जरूरत है. खाद की कमी को लेकर एक माहौल बना दिया गया है. जबकि हर जगह खाद जरूरत के हिसाब से उपलब्ध है. 



यह भी पढ़ें- 


Tejashwi Yadav Marriage: शानदार तरीके से हो रही तेजस्वी की शादी की तैयारी, बाउंसर भी बुलाए गए, देखें abp पर पहली झलक


Tejashwi Yadav Marriage: पहली बार कैमरे पर आया लालू का परिवार, जानें किस धर्म को मानती हैं राबड़ी देवी की बहू