सुपौल: बिहार के सुपौल में बुधवार को कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दिनदहाड़े दो लोगों की बाइक की डिक्की को तोड़कर एक लाख से अधिक रुपये लेकर फरार हो गए. गैंग में महिलाएं भी हैं. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे जांच करेगी. एक घटना में 37 हजार तो दूसरी घटना में 85 हजार 500 रुपये की चोरी हुई है. दोनों घटनाओं में बाइक की डिक्की से रुपये उड़ाए गए हैं.


पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुई है. पिपरा के बेलोखरा गांव के रहने वाले संजय ने स्टेट बैंक से 37 हजार रुपये निकाले थे और बाइक की डिक्की में रख दिया था. इसके बाद वह बैंक ऑफ बड़ौदा के पास अपनी बाइक लगाकर पासबुक लेने के लिए चले गए. बाहर आने पर देखा कि बाइक की डिक्की खुली है और रुपये गायब थे. इसके बाद युवक की शिकायत पर बैंक मैनेजर ने सीसीटीवी देखा. इसमें तीन महिलाएं दिख रही हैं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई.



गुदरी बाजार में दूसरी घटना को दिया अंजाम


वहीं दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार की है. बलहा गांव निवासी गौतम पासवान गांव ने मुख्य बाजार स्थित केनरा बैंक से 85 हजार 500 रुपये निकाले थे. वह अपने साथी सुमित अवस्थी के साथ घर लौटने लगे. गुदरी बाजार के पास में ही बन रहे अपने घर को सुमित अवस्थी देखने के लिए चला गया. बाइक खड़ी कर मजदूरों से काम की जानकारी लेने लगे. इतने में दो युवकों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 85 हजार 500 रुपये उड़ा लिए. घटना के बाद सदर थाना की पुलिस ने एक महिला को शक के आधार पर हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है.


पुलिस ने कहा- खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे


वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सदर थाना के एसआई हरेराम प्रसाद ने बताया कि दो-दो डिक्की तोड़कर चोरी हुई है. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि कोढ़ा गैंग द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar School Closed: बिहार में कम नहीं हो रहा गर्मी का तेवर, मुजफ्फरपुर में स्कूलों को बंद करने का ऑर्डर जारी