Supaul News: हारी हुई मुखिया प्रत्याशी को जीतने की मिली गलत खबर, समर्थक पहुंचे समाहरणालय, घंटो चला ड्रामा
एसपी ने बताया कि कुछ अखबारों में गलत रिपोर्ट छपी थी, जिसको लेकर समर्थकों द्वारा हंगामा किया गया है. समर्थकों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए थी. लेकिन उनके द्वारा उत्पात मचाया गया.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मंगलवार को मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने समाहरणालय गेट पर पहुंकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान बीच बचाव करने आई पुलिस पर उन्होंने रोड़ेबाजी कर दी, जिसके बाद पुलिस ने सबको खदेड़ पर पीटा. लाठीचार्ज के बाद लोग तितर बितर हो गए. दरअसल, बीते दिनों पिपरा प्रखंड के दिना पट्टी पंचायत के लिए हुए पंचायत चुनाव में हारी हुई मुखिया को चुनाव में जीतने की गलत खबर मिल गई. इसके बाद समर्थक हंगामा करने लगे.
क्या है पूरा मामला ?
इस मामले में पुलिस ने कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. दरअसल, 13 नवंबर को हुए मतगणना के बाद जिला प्रशासन के वाट्सएप ग्रुप में दीनापट्टी से मुखिया प्रत्याशी आशा देवी और अदिति रिस्वाती के नाम को एक साथ दिखाते हुए 2464 वोट दिखाया गया था. जबकि दुलारी देवी को 1695 मतों के साथ दूसरे नंबर पर बताया गया.
हालांकि, इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अदिति रिस्वाती को विजेता घोषित किया गया है. लेकिन कुछ अखबारों में दीना पट्टी से आशा देवी के जीतने की गलत खबर छापी गई है. इसी बात को लेकर उनके समर्थकों ने समाहरणालय गेट पर पहुंच कर हंगामा किया.
सुपौल एसपी ने कही ये बात
घटना उस वक्त हुई जब जिले के डीएम और एसपी समाहरणालय में मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शराबबंदी की समीक्षा बैठक में शामिल थे. इस घटना के दौरान घंटे भर तक समहारणालय रणक्षेत्र में तब्दील रहा. इस संबंध में सुपौल के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि कुछ अखबारों में गलत रिपोर्ट छपी थी, जिसको लेकर समर्थकों द्वारा हंगामा किया गया है. समर्थकों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए थी. लेकिन उनके द्वारा उत्पात मचाया गया. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें -