सुपौल: जिले के करजाइन थाना इलाके के हरिराहा गांव से धान के खेत मे पड़ी एक सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. व्यक्ति रविवार की देर रात से ही लापता था. परिजन उसे ढूंढ रहे थे. सोमवार की सुबह बच्चों की नजर सिर कटी लाश पर पड़ी. अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस को मामले की सूचना दी.


पत्नी को मछली बनाने का कहकर निकला घूमने


मृतक की पहचान करजाइन थाना इलाके के हरिराहा गांव वार्ड दो निवासी 40 वर्षीय श्याम सुंदर सादा के रूप में हुई है. करजाइन थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि श्याम सुंदर सादा गांव में ही मजदूरी करता था. गांव के आसपास इलाकों मे भजन मंडली में भगत गाने का भी काम किया करता था. श्यामसुंदर सादा रविवार की देर शाम गांव में नहर किनारे मछली मार कर वापस घर आया था. उसने अपनी पत्नी को कहा कि मछली बनाओ. मैं घूम कर आता हूं मगर देर रात तक लौटे नहीं. घर के लोग परेशान हो गए. परिजनों ने काफी खोजबीन की. ऐसे में परिजनों ने यह सोचा कि कहीं किसी काम से चले गए होंगे. सुबह हो सकता वो आ जाएंगे.


सिर कटी लाश देखकर मचा हड़कंप


उधर, गांव के बच्चों ने सुबह सोमवार को हरिराहा गांव के वार्ड छह में अवस्थित धान के खेत मे खून से लठपथ पड़ी सिर कटी शव को देखा. ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद भीड़ एकत्रित हुई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. इस मामले में करजाइन थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी. थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया में हत्या प्रतीत हो रहा. इस मामले में अनुसंधान के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar: दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूटपाट, अपराध को लेकर CM नीतीश पर हमलावर हुईं पुष्पम प्रिया