सुपौलः जिले के पिपरा थाना इलाके के महेशपुर में सड़क निर्माण कार्य में लगे केडी कंपनी के हॉट मिक्स प्लांट में रविवार की देर रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. इस दौरान आग लगने से एक रोड एंबुलेंस और एक ट्रक धू-धू कर जल गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा प्लांट इसकी चपेट में आ गया था. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. करीब चार से पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान प्लांट के आसपास अफरातफरी मच गई. इस घटना में करीब 40 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.


हॉट मिक्स प्लांट के कर्मचारी ने बताया कि मिक्स प्लांट पर तारकोल की गाड़ी को अनलोड किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक आग लग गई. बाहर में मौजूद कर्मचारियों ने सबको शोर मचाकर बुलाया. इसके बाद अंदर से लोग बाहर आए. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने ही दमकल विभाग को सूचना दी. हालांकि तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था.


यह भी पढ़ें- Siwan News: सिवान में लापता तीन युवकों के परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, देखते ही लिपटकर रो पड़े परिजन 


आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं


आग लगने की सूचना मिलते ही पिपरा के अंचल अधिकारी रविंद्र चौपाल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां मौजूद भीड़ को 200 मीटर दूर रहने के लिए कहा. रविंद्र चौपाल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में आग लगी है. पहुंचते ही सभी जगह दमकल की गाड़ी को सूचना दी. कुछ गाड़ी पहुंची. वहीं दूसरी जगह से भी गाड़ियां आईं. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बाद में इस संबंध में जांच की जाएगी तब पता चलेगा.



यह भी पढ़ें- बिहारः छपरा के बनियापुर में 20 फीट गड्ढे में गिरी कार, 4 लोगों की मौके पर ही मौत, एकमा जा रही थी बारात