Mobile Blast: सुपौल में युवक के जेब में मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बची जान, चार लोग घायल
Supaul News: सुपौल में एक मोबाइल फटने से चार लोग घायल हो गए. छातापुर के विजय मंडल की जेब में रखा मोबाइल फट गया जिससे उसके माता-पिता और भाई को भी चोटें आईं हैं.
Mobile Blast: सुपौल जिले में एक मोबाइल फटने की वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि एक युवक के जेब में रखा मोबाइल धुआं देकर अचानक ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं. वहीं, युवक की जान बाल-बाल बची. इस घटना की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. मामला जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी वार्ड तीन का है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, छातापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय मंडल अपने घर से छातापुर भाई को डॉक्टर से दिखाने जाने के लिए बाइक पर बैठने वाले थे कि तभी पैंट के जेब में रखे मोबाइल से धुआं निकलने लगा. यह देख विजय के भाई और मां-पिता तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े और मोबाइल निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक मोबाइल ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद विजय के पैंट में आग लग गई और उनके शरीर में गंभीर चोट आई. विजय की मदद के लिए उनके माता-पिता भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इस प्रयास में विजय के माता-पिता और भाई के हाथ भी जल गए.
सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं, सभी घायलों को तुरंत छातापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य गहरे सदमे में हैं. विजय ने बताया कि यह मोबाइल उन्होंने पांच साल पहले खरीदा था. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि मोबाइल ब्लास्ट की खबर देश में मिलती रहती है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बरौनी स्टेशन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही, कोच और इंजन के बीच दबने से शंटमैन की मौत, मचा बवाल