Bihar News: सुपौल में दो मासूम बच्चों संग मां ने पारिवारिक कलह में खाया जहर, बेटे और खुद का रेता गला, बच्ची की हुई मौत
Supaul News: मामला सुपौल नदी थाना क्षेत्र का है. जहर मामले में महिला और दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है.

सुपौल: जिले के सुपौल नदी थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के कारण एक महिला ने सोमवार को दो बच्चों के साथ जहर खाने के बाद गला काट कर आत्महत्या (Supaul News) करने की कोशिश की. इस घटना में छह वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी की मौत हो गई, जबकि गला काटने से मां-बेटे की हालत गंभीर है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को निर्मली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला और दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पति ने कर ली थी दूसरी शादी
मामला सुपौल नदी थाना इलाके के कदमाहा वार्ड नौ का है. बताया जा रहा है कि कदमाहा गांव निवासी संजीत साह दिल्ली में मजदूरी का काम करता है. संजीत साह की पहली शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित बेलही गांव निवासी भूखनी कुमारी के साथ हुई थी, जिससे उसे एक पुत्र और एक पुत्री है. दो साल पहले संजीत को दिल्ली में मजदूरी करने के दौरान ही किसी लड़की से प्यार हो गया. उसने उस लड़की से दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी के पास वह लौट कर कभी नहीं आया. इस बात को लेकर महिला काफी तनाव में रहती थी. घटना के समय भूखनी देवी और उसके दोनों बच्चे घर पर ही मौजूद थे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सुपौल नदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक आवेदन नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है. वहीं, घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ग्रामीण आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kishanganj Murder: बिहार के किशनगंज में 2 इंच जमीन के लिए छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
